scorecardresearch

Maruti New Baleno: मारुति की नई बलेनो में क्या है नया, देखें वीडियो में, कंपनी ने किए हैं अहम बदलाव

Maruti New Baleno देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो को नए अवतार में लॉन्च किया है जिसमें कई अहम बदलाव हुए हैं.

Maruti New Baleno देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो को नए अवतार में लॉन्च किया है जिसमें कई अहम बदलाव हुए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Maruti Suzuki drives in new Baleno facelift version check here new features in new version

बलेनो के नए मॉडल में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर फोकस किया गया और इसमें कई चीजें ऐसी हैं जो प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में पहली बार फीचर्स के तौर पर लोगों को मिलेंगी.

Maruti New Baleno: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Baleno) को नए अवतार में बुधवार को लॉन्च किया है. इसका ग्राहकों का कितना इंतजार था, इसका अंदाज इससे लगा सकते हैं कि इस नई बलेनो के लिए पहले ही 25 हजार बुकिंग मिल चुकी है और इसकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है. यह जानकारी कंपनी के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर (सेल्स व मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने दी. बलेनो को पहली बार अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था और तब से यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली पांच कारों में शुमार है. नई बलेनो में कई अहम बदलाव हुए हैं जिन्हें यहां देख सकते हैं-

क्या हुआ है बदलाव

Advertisment
  • इसका ओवरऑल डिजाइन समान ही दिख सकता है लेकिन इसमें कुछ बदलाव हुए हैं.
  • हेडलैम्प का डिजाइन बदला है. तीन डीआरएल दिखेंगे जो एलईडी है.
  • फ्रंट लुक की बात करें तो ग्रिल का डिजाइन ऐसा बनाया गया कि फ्रंड थोड़ा वाइड दिखता है.
  • अलॉय व्हील बेस का डिजाइन बदला है. डिस्क ब्रेक अधिक बड़ा है.
  • टचस्क्रीन 9 इंच का है यानी पहले से बड़ा है. इसमें वॉइस फीचर जोड़ा गया है.
  • स्टीयरिंग व्हील में नए कंट्रोल जोड़े गए हैं.
  • सीट्स के डिजाइन को आरामदायक बनाया गया है.
  • नई बलेनो में 360 डिग्री व्यू फीचर जोड़ा गया है.
  • नई बलेनो में एयरबैग को 2 से बढ़ाकर 6 किया गया है.

Russia-Ukraine Conflict: रूस ने यूक्रेन के खिलाफ किया जंग का ऐलान, राष्ट्रपति पुतिन ने अन्य देशों को भी दी सख्त चेतावनी

6.35 लाख से शुरू हैं कीमतें

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.35-9.49 लाख रुपये रखी गई है. इस मॉडल के मैनुअल ट्रिम की कीमत 6.35 लाख-8.99 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वैरिएंट्स (ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी) की कीमत 7.69 लाख-9.49 लाख रुपये तय किया गया है. इस कार के सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा वैरिएंट के मैनुअल व ऑटो के लिए क्या कीमतें तय की गई हैं, नीचे देख सकते हैं-

publive-image

Baleno के नए अवतार की खास बातें

  • बलेनो के नए मॉडल में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर फोकस किया गया और इसमें कई चीजें ऐसी हैं जो प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में पहली बार फीचर्स के तौर पर लोगों को मिलेंगी.
  • नई बलेनो में कई नए फीचर्स हैं जैसे कि हेड्स-अप डिस्प्ले, 360व्यू कैमरा, नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड फीचर्स.
  • इस कार में अगली पीढ़ी का के-सीरीज 1.2 लीटचर पेट्रोल इंजन है और इसमें आईडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी है.
  • सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, हिलहोल्ड एसिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम है.
  • माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन एक लीटर में 22.3 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वर्जन 22.9 कमी तक जा सकता है.
Baleno Maruti Suzuki Maruti Suzuki Baleno 2022 Maruti Suzuki Baleno