/financial-express-hindi/media/post_banners/bwE6zy62h9OwmbyjiRNq.jpg)
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह के दौरान उसकी कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर (Dzire) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इस अवधि में इस मॉडल की 1.2 लाख कारें बिकीं. वहीं अब तक भारत में इस कार की कुल बिक्री का आंकड़ा 20 लाख यूनिट को पार कर गया है. अकेले वित्त वर्ष 2018-19 में मारुति ने डिजायर की कुल 2.5 लाख यूनिट बेची हैं.
कंपनी ने कहा है कि कॉम्पैक्ट सेडान कारों के बाजार में इस मॉडल की हिस्सेदारी 60 फीसदी है. एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा है, ‘‘पिछले कई साल से डिजायर ने कॉम्पैक्ट सेडान कारों की श्रेणी में विशिष्ट स्थान बनाया है. मारुति के इस मॉडल को ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. यही वजह है कि इसे खरीदारों की व्यापक स्वीकार्यता मिली है.’’
2008 में पहली बार उतरी थी भारतीय बाजार में
मारुति सुजुकी डिजायर को भारत में सबसे पहले 2008 में पेश किया गया था. उसके बाद 2012 में इसका सेकंड जनरेशन मॉडल और तीसरा जनरेशन मॉडल मई 2017 में बाजार में उतारा गया था. डिजायर का मौजूदा जनरेशन मॉडल बिल्कुल नई कार के तौर पर पेश किया गया था. यह हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.
फीचर्स
थर्ड जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर में LED प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, Android Auto और Apple Car Play को सपोर्ट करने वाला स्मार्टप्ले इनफोटेनमेंट सिस्टम आदि फीचर्स हैं. सेफ्टी फीचर्स में ड्युअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स आदि स्टैंडर्ड तौर पर शामिल हैं.