/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/18/Maruti Suzuki E Vitara-aa1363d8.jpg)
विदेशी बाजार में लॉन्च हुई Suzuki E Vitara दो बैटरी विकल्प के साथ उपलब्ध है. Photograph: (Image: media.suzuki.co.uk)
Maruti Suzuki e Vitara launched in UK, Will Electric Cars be cheaper in India? भारत में बनी सुजुकी ई विटारा (Suzuki e Vitara) आधिकारिक तौर पर इग्लैंड (UK) में लॉन्च हो चुकी है. विदेशी बाजार में इसकी कीमत 29,999 पाउंड स्टर्लिंग (एक्सशोरूम) से शुरू है. भारतीय करेंसी में 29,999 ब्रिटिश पाउंड लगभग 35 लाख रुपये के बराबर है. लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार की टॉप वेरिएंट 37,799 ब्रिटिश पाउंड यानी लगभग 44 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
इग्लैंड में लॉन्च हुई नई कार की कीमत आपको थोड़ी ज्यादा लग सकती है, लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि ये कार भारत के गुजरात स्थित हंसलपुर सुजुकी प्लांट (Suzuki Motor Hansalpur) में बनी है. जब यह SUV भारत में लॉन्च होगी, तो इसकी कीमत भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए थोड़ी कम होने की उम्मीद है विदेशी बाजार में सुजुकी ई विटारा दो प्रमुख वेरिएंट्स - मोशन (Motion) और अल्ट्रा (Ultra) में उपलब्ध है और इन दोनों में अलग-अलग फीचर्स और ट्रिम्स दिए गए हैं.
Maruti Suzuki e Vitara: स्पेसिफिकेशन और ड्राइविंग रेंज
विदेशी बाजार में Suzuki e Vitara SUV की एंट्री दो बैटरी विकल्प के साथ हुई है. एंट्री-लेवल वेरिएंट में 49 kWh और टॉप वेरिएंट में 61 kWh की बैटरी लगी है. Suzuki के मुताबिक, 49 kWh बैटरी वाला मॉडल 142 bhp की पावर और 192.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें सिंगल मोटर और फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) सेटअप दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह वेरिएंट WLTP सर्टिफिकेशन के अनुसार एक बार चार्ज करने पर 346 किलोमीटर की रेंज देता है.
Maruti Suzuki e Vitara के टॉप वेरिएंट में 61 kWh कैपेसिटी की बैटरी मिलती है. ये दो मोटर विकल्प - सिंगल और डुअल मोटर के साथ उतारी गई है. सिंगल मोटर वर्जन 172 bhp की पावर और 192.5 Nm टॉर्क देता है, जिसकी WLTP रेंज 428 किलोमीटर है. वहीं डुअल मोटर वर्जन 175 bhp पावर और 300 Nm टॉर्क के साथ आता है, और इसकी रेंज थोड़ी कम होकर 412 किलोमीटर है.
Maruti Suzuki e Vitara में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. इसके फ्रंट में Y-आकार की LED हेडलाइट्स और मस्कुलर बंपर दिया गया है, जो इसे दमदार लुक देता है. डिजाइन के मामले में यह SUV Suzuki की पहचान को बरकरार रखते हुए क्लीन लाइन्स और सिंपल स्टाइलिंग के साथ आती है. इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स और Y-शेप LED टेललाइट्स भी मिलती हैं. केबिन के अंदर आपको मिलता है 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.1-इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर. इसके अलावा इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 10-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं भी हैं.
सेफ्टी के लिहाज से देखें तो सुजुकी ई विटारा भारत में मारुति सुजुकी की पहली SUV होगी. जिसमें Level 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) मिलेगा. इसके साथ ही इसमें 7 एयरबैग्स तक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, 360-डिग्री कैमरा जैसे कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं.
Maruti Suzuki e Vitara: कीमत और मुकाबला
Maruti Suzuki e Vitara दो वेरिएंट्स में पेश की गई है, जिन्हें मिलाकर कुल पांच मॉडल्स आते हैं. छोटी 49 kWh बैटरी सिर्फ Motion वेरिएंट में ही उपलब्ध है, जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) वर्जन Motion और Ultra दोनों वेरिएंट्स में मिलता है. जब भारत में यह SUV लॉन्च होगी, तो इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta EV, Mahindra BE 6, Tata Curvv EV और MG ZS EV जैसी गाड़ियों से होगा. कीमत की बात करें तो UK में इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹35 लाख (एक्स-शोरूम) है, लेकिन भारत में इसे ज्यादा किफायती दाम पर लाने की उम्मीद है क्योंकि इसका निर्माण देश में ही हो रहा है.
वेरिएंट | कीमत (पाउंड स्टर्लिंग) | भारतीय करेंसी की कीमत |
49 kWh Motion | £29,999 ब्रिटिश पाउंड | 35.05 लाख |
61 kWh Motion | £32,999 ब्रिटिश पाउंड | 38.55 लाख |
61 kWh AWD Motion | £34,999 ब्रिटिश पाउंड | 40.89 लाख |
61 kWh Ultra | £35,799 ब्रिटिश पाउंड | 41.82 लाख |
61 kWh AWD Ultra | £37,799 ब्रिटिश पाउंड | 44.16 लाख |