scorecardresearch

Maruti Suzuki Ertiga में जोड़े गए नए सेफ्टी फीचर्स, लेकिन कीमतों में भी हुआ इजाफा, चेक लेटेस्ट प्राइस लिस्ट

Maruti Suzuki Ertiga के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 6,000 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई है.

Maruti Suzuki Ertiga के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 6,000 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Maruti Suzuki Ertiga

Maruti Suzuki ने हाल ही में फेसलिफ़्टेड Ertiga को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था.

Maruti Suzuki Ertiga: मारुति सुजुकी ने हाल ही में फेसलिफ़्टेड Ertiga को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था. कंपनी ने लॉन्च होने के तीन महीने में इस MPV की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है. इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 6,000 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, कंपनी ने इसके साथ ही कार के फीचर्स में भी इजाफा किया है. इसमें कुछ नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं. आइए जानते हैं कि इसके वैरिएंट्स की कीमत अब कितनी है और इसमें कौन से नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं.

Maruti Suzuki Ertiga: मिलेंगे नए सेफ्टी फीचर्स

publive-image
Advertisment

2022 Maruti Suzuki Ertiga के सभी वेरिएंट्स में अब ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे स्टैंडर्ड के रूप में सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. पहले ये फीचर केवल ऑटोमैटिक और टॉप-स्पेक मैनुअल वर्ज़न में थे. Ertiga के अन्य सेफ्ची फीचर्स में चार एयरबैग, कैमरे के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS और ब्रेक असिस्ट शामिल हैं.

Royal Enfield और Honda अगले महीने लॉन्च करेंगी दो शानदार बाइक्स, हो सकती हैं ये खूबियां

Maruti Suzuki Ertiga: नए और पुराने वैरिएंट्स की कीमत

लेटेस्ट प्राइस हाइक के बाद, नई 2022 मारुति सुजुकी Ertiga की कीमत वर्तमान में 8.41 लाख रुपये से 12.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. अपडेटेड Ertiga में 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 99 बीएचपी और 136.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ एक नया 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है.

Ertiga वैरिएंट्सनई कीमतपुरानी कीमतअंतर
LXi MT8.41 लाख रुपये8.35 लाख रुपये 6,000
VXi MT9.55 लाख रुपये 9.49  लाख रुपये 6,000
ZXi MT10.65 लाख रुपये 10.59 लाख रुपये 6,000
ZXi+ MT11.35 लाख रुपये 11.29 लाख रुपये 6,000
VXi AT11.05 लाख रुपये 10.99 लाख रुपये 6,000
ZXi AT12.15 लाख रुपये 12.09 लाख रुपये 6,000
ZXi+ AT12.85 लाख रुपये 12.79 लाख रुपये 6,000

Apple Watch यूज़र सावधान! 8.7 से पुराने watchOS वर्जन में मिला सिक्योरिटी बग, फौरन सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह

Maruti Suzuki Ertiga: फीचर्स

publive-image

फीचर्स की बात करें तो नई Ertiga में एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, और सुजुकी की कनेक्टेड कार टेक, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM के साथ 7.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. नई 2022 मारुति सुजुकी Ertiga का मुकाबला Kia Carens, Mahindra Marazzo, Maruti Suzuki XL6 जैसी गाड़ियों से है.

(Shakti Nath Jha)

2022 Maruti Suzuki Ertiga Maruti Suzuki Auto Industry