scorecardresearch

Maruti Suzuki Fronx अब एक और नए कलर में, SUV की डिलीवरी शुरू, चेक करें कीमत, इंजन समेत तमाम फीचर

Maruti Suzuki Fronx: मारुति ने अपने Fronx को नए कलर वैरिएंट- ब्लूश ब्लैक पेंट स्कीम (Bluish Black Paint Scheme) में भी पेश किया है. इसे मिलाकर खरीदारों के लिए अब यह नई कार 10 कलर वैरिएंट में उपलब्ध है.

Maruti Suzuki Fronx: मारुति ने अपने Fronx को नए कलर वैरिएंट- ब्लूश ब्लैक पेंट स्कीम (Bluish Black Paint Scheme) में भी पेश किया है. इसे मिलाकर खरीदारों के लिए अब यह नई कार 10 कलर वैरिएंट में उपलब्ध है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti-Suzuki-Fronx

Maruti Suzuki Fronx: इस नई SUV की बुकिंग पहले से ही जारी है.

Maruti Suzuki Fronx Deliveries Begin in India: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki ) ने हाल ही में देश में अपनी बिल्कुल नई Fronx सब-कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च की है. लेटेस्ट कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.47 लाख रुपये से शुरू है. इसके लिए बुकिंग पहले से ही जारी है. अब पूरे देश में कंपनी ने नई Fronx SUV की डिलीवरी भी शुरू की. खरीदारो के लिए बाजार में मारुति ने अपने Fronx को नए कलर वैरिएंट- ब्लूश ब्लैक पेंट स्कीम (Bluish Black Paint Scheme) में भी पेश किया है. इसे मिलाकर अब ग्राहकों के लिए यह कार कुल 10 कलर वैरिएंट में उपलब्ध है.

Maruti Suzuki Fronx: डिजाइन और कलर

मारुति सुजुकी Fronx की लुक काफी शानदार है. यह कूप (coupe) जैसी अपील वाली एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है.कंपनी की लेटेस्ट कार दस कलर वैरिएंट- आर्कटिक व्हाइट (Arctic White), ऑपुलेंट रेड (Opulent Red), ग्रैंडर ग्रे (Grandeur Grey), अर्थन ब्राउन (Earthen Brown), नेक्सा ब्लू (Nexa Blue), स्प्लेंडिड सिल्वर (Splendid Silver), नया कलर वैरिएंट ब्लूश ब्लैक (Bluish Black), ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ अर्थन ब्राउन (Earthen Brown with Bluish Black roof), ब्लैक रूफ के साथ ऑपुलेंट रेड (Opulent Red with Black roof) और ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर (Splendid Silver with Bluish Black roof) स्कीम में उपलब्ध है.

Advertisment

Auto Sale in April 2023: मारुति सुजुकी की बिक्री 7% बढ़ी, टाटा मोटर्स में रही गिरावट; हुंडई और किआ का क्या रहा हाल

Maruti Suzuki Fronx: इंजन और गियरबॉक्स

मारुति सुजुकी Fronx में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 88.5 bhp का पावर और 113 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड MT और AMT जोड़ा गया है. Fronx मारुति के बूस्टरजेट इंजन की वापसी का भी मार्क है. इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प है यह 98.6 bhp पावर और 113 Nm टार्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड MT और 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर AT जोड़ा गया है.

Maruti Suzuki Fronx: कीमत और मुकाबला

मारुति सुजुकी की नई Fronx भारतीय बाजार में 5 वैरिएंट- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा +, ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध है. लेटेस्ट कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.47 लाख रुपये से 13.14 लाख रुपये के बीच है. यह सब-कॉम्पैक्ट SUV बाजार में उपलब्ध Tata Nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet, Maruti Suzuki Brezza जैसी तमाम गाड़ियों को टक्कर देती है.

Maruti Suzuki Fronx Maruti Suzuki