/financial-express-hindi/media/post_banners/Fq4FiCvEA5PEhqudaVXc.jpg)
Maruti Suzuki Fronx: दक्षिण अफ्रीका में बेची जाने वाली एसयूवी में निर्यात के लिए बनाई गई बलेनो की तरह ही एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है.
Maruti Suzuki Fronx: मारुति सुजुकी ने दक्षिण अफ्रीका में एक्सपोर्ट होने वाले मॉडलों की लिस्ट में फ्रोंक्स को शामिल किया है. यह एसयूवी दो वैरिएंट- GL और GLX में उपलब्ध है. इसे अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा. भारत में बेची जाने वाली मारुति फ्रोंक्स निर्यात बाजार फ्रोंक्स से अलग है. दक्षिण अफ्रीका में बेची जाने वाली एसयूवी में निर्यात के लिए बनाई गई बलेनो की तरह ही एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है. यही इंजन ब्रेज़ा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा जैसी एमपीवी में काम करता है.
Maruti Suzuki Fronx: स्पेसिफिकेशन्स
एक्सपोर्ट होने वाला फ्रोंक्स 102 बीएचपी और 138 एनएम टॉर्क पैदा करता है, इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. फ्रोंक्स जो दक्षिण अफ्रीका में बेचने के लिए तैयार है, बिल्कुल वैसा ही दिखता है जैसा कि भारतीय बाजार के लिए बनाया गया है. दक्षिण अफ्रीका में इसे ऑरेंज रंग में भी पेश किया जाएगा. मारुति सुजुकी के जिन मॉडलों की वैश्विक बाजारों में दूसरों की तुलना में अधिक मांग है, वे हैं डिजायर सेडान, स्विफ्ट, एस-प्रेसो और बलेनो हैचबैक.
Also Read: Realme GT 5 इस दिन होगा लॉन्च, 250W बैटरी, 144Hz रिफ्रेश रेट, और क्या हैं खूबियां?
Maruti Suzuki Fronx: माइलेज, सेफ्टी फीचर्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के माइलेज को लेकर दावा है कि ये एसयूवी 21.5 किलोमीटर मीटर से लेकर 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है. फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स को दिया गया है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मारुति फ्रोंक्स में छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओ फिक्स एंकर्स और ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है.