/financial-express-hindi/media/post_banners/ORZSrzlYkhV00M1mbNLm.jpg)
Maruti Suzuki Fronx launched: इसके लिए बुकिंग खुल चुकी है और डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी.
Maruti Suzuki Fronx launched: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने फ्रोंक्स सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का सीएनजी एडिशन पेश कर दिया है. ऑल न्यू मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एस-सीएनजी को भारत में 8.42 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कंपनी का 15वां सीएनजी मॉडल है. इसके लिए बुकिंग खुल चुकी है और डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी.
Maruti Suzuki Fronx CNG: प्राइस
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एस-सीएनजी को दो वेरिएंट में पेश कर रही है: सिग्मा और डेल्टा. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.42 लाख रुपये से लेकर 9.28 लाख रुपये तक है. फ्रोंक्स के सीएनजी एडिशन अपने संबंधित पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 95,000 रुपये के प्रीमियम की मांग करते हैं. इसके अलावा, यह भी जानना जरूरी है कि फ्रोंक्स के पेट्रोल संस्करण की कीमत 7.47 लाख रुपये से 13.14 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
Maruti Suzuki Fronx CNG: पावरट्रेन और माइलेज
मारुति फ्रोंक्स एस-सीएनजी को पावर देने वाला 1.2-लीटर प्राकृतिक रूप से एस्पिरेटेड बाई-फ्यूएल पेट्रोल इंजन है जो पेट्रोल मोड में 88.5 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. हालांकि सीएनजी मोड में, यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 76.5 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क पैदा करता है. फ्रोंक्स एस-सीएनजी को लेकर कहा गया है कि ये 28.51 किमी/किग्रा माइलेज देगी.
कंपनी का क्या है कहना?
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “फ्रॉन्क्स एस-सीएनजी, अपनी नए जमाने की अपील और डायनामिक रोड प्रजेंस के साथ, उन ग्राहकों के लिए बनी है जो न केवल दिल से ट्रेलब्लेजर्स हैं बल्कि एनवायरनमेंट के प्रति भी जागरूक हैं. 2010 में, हमने अपना पहला सीएनजी-सुसज्जित मॉडल पेश किया और तब से, हमने देश में 1.4 मिलियन से अधिक एस-सीएनजी व्हीकल बेचे हैं, जो हमारी तकनीक में हमारे ग्राहकों के विश्वास का सच्चा प्रमाण है."