/financial-express-hindi/media/post_banners/lUHG11hcSmPFLicm9MGg.jpg)
Maruti Suzuki Fronx SUV के लिए कंपनी को पहले ही भारी संख्या में आर्डर मिल चुकी है.
Maruti Suzuki Fronx Launched: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी मोस्ट-अवेटेड Fronx SUV लॉन्च की. नई SUV की कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है. मारुति ने इस साल जनवरी महीने में 3 साल बाद आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में अपनी बलेनो मॉडल आधारित Fronx SUV की पहली झलक पेश की थी. लेटेस्ट SUV के लिए कंपनी को पहले ही भारी संख्या में आर्डर मिल चुके हैं.
Maruti Suzuki Fronx: वैरिएंट के आधार पर कीमत
/financial-express-hindi/media/post_attachments/IDYnokJJE5UNH5orXxaJ.jpg)
नई Fronx SUV भारतीय बाजार में कुल 5 वैरिएंट- सिग्मा (Sigma), डेल्टा (Delta), डेल्टा प्लस (Delta+), जेटा (Zeta) और अल्फा (Alpha) में उपलब्ध है. कलर के आधार पर भी इसके पास 5 विकल्प है. इंजन की बात करें दो कंपनी ने अपनी इस नई SUV को दो इंजन विकल्प के साथ पेश करती है.
Maruti Suzuki Fronx: इंजन
नई Fronx SUV में दो तरह के इंजन दिए गए हैं. जिसमें पहला 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है. 1.0-लीटर बूस्टरजेट इंजन 100hp का पावर और 147Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक जोड़ा गया है. मौजूदा समय में टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस कंपनी की इकलौती कार Maruti Suzuki Fronx है. मारुति Fronx में दिया गया दूसरा विकल्प 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का है. यह इंजन 90bhp पावर जरनेट करता है. यह मारुति सुजुकी के तमाम कारों में मिलता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी ऑटोमैटिक जोड़ा गया है.
Maruti Suzuki Fronx: मुकाबला
मारुति सुजुकी Fronx SUV का बाजार में उपलब्ध तमाम कॉम्पैक्ट (compact SUV) और क्रॉसओवर (crossovers) सेगमेंट की गाड़ियों से मुकाबला है. नई Fronx SUV टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), मारुति ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza), निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite), रिनॉल्ट काइगर (Renault Kiger), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), महिंद्रा (Mahindra XUV300) और किआ सोनेट (Kia Sonet) समेत कई गाड़ियों को टक्कर देती है.
(Article : Arushi Rawat)