/financial-express-hindi/media/post_banners/zw9ePTnYEUq1GfLTZrKk.jpg)
मारुति सुजुकी ने Auto Expo 2023 में अपनी बलेनो आधारित नई Fronx SUV की पहली झलक पेश की थी.
Maruti Suzuki Fronx vs Brezza vs Baleno : मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने तीन साल बाद जनवरी महीने में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में अपनी बलेनो (Baleno) आधारित Fronx SUV की झलक पेश की. इस दौरान कंपनी की अपकमिंग SUV के नाम को लेकर काफी चर्चाएं हुई. ऑटो एक्सपो में पहुंचे लोगों का मारुति की नई कूप SUV Fronx ने ध्यान आकर्षित करने में सफल रही. मारुति के प्रोडक्ट लाइनअप में Fronx बलेनो और ब्रेज़ा मॉडल की गाड़ियों के बीच बताई गई. इन तीनों गाड़ियों में से किसे चुनें इस लेकर कन्फ्यूजन हैं तो खरीदारी से पहले Fronx, बलेनो और ब्रेज़ा की खूबियों पर नजर डाल लें.
Fronx vs Brezza vs Baleno: डिजाइन
डिजाइन के लिहाज से देखें तो मारुति सुजुकी की बलेनो (Baleno) एक काम्पैक्ट हैचबैक (compact hatchback) है वहीं Brezza और अपकमिंग Fronx गाड़ी को कंपनी ने SUV डिजाइन में तैयार किया है. मारुति की ब्रेजा SUV स्टाइलिश डिजाइन के साथ ज्यादा टान्ट है जबकि अपकमिंग Fronx की रुफलाइन (Roofline) मामूली स्लोप वाली डिजाइन में है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/d2H8djaDozH4hWncWKdP.jpg)
Fronx में ऊपर की ओर थ्री-ब्लॉक LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) मिलती हैं और इस नई SUV के टॉप वेरिएंट में थ्री-ब्लॉक LED टेल-लाइट्स लाइट बार के माध्यम से जुड़ी होती हैं. वहीं मौजूदा Brezza मॉडल की SUV में ऊपर की ओर अल्फाबेट L-आकार की DRLs और थिन LED टेल लैम्प्स दिए गए है. बलेनो आधारित नई कूप SUV Fronx मारुति सुजुकी ब्रेजा से छोटा है बावजूद इसके Fronx में 17 इंच का एलॉय व्हील (alloy wheels) यानी पहिया मिलती है. वहीं Brezza में 16 इंच की एलॉय व्हील लगी है.
EPFO Higher Pension: हायर पेंशन के लिए 3 मई तक कर सकेंगे अप्लाई, इन सब्सक्राइबर को होगा फायदा
Fronx vs Brezza vs Baleno: इंजन
मारुति सुजुकी Fronx में दो इंजन के विकल्प दिए गए है. इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, बूस्टरजेट दिया गया है जो 99bhp का पावर और 147.6Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. पहले ये बलेनो आरएस (Baleno RS) पर उपलब्ध था, लेकिन पहली बार इस पावरट्रेन को माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है. मारुति सुजुकी Breeza में सबसे बड़ा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन अधिकतम 101 bhp का पावर और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/o5zCPxGt74874TZsB4ju.jpg)
Fronx vs Brezza vs Baleno: कीमत
मारुति सुजुकी अपनी अपकमिंग Fronx SUV को अगले महीने लॉन्च कर सकती है. उम्मीद है कि मार्च में कंपनी नई Fronx को 7 लाख रुपये शुरूआती एक्स-शोरूम प्राइस में पेश करेगी. मारुति सुजुकी Brezza SUV के दाम से Fronx की कीमत कम होने का अनुमान है. भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने के बाद मारुति सुजुकी Fronx टाटा नेक्सन (Tata Nexon), Mahindra XUV300, Hyundai Venue, Kia Sonet, Nissan Magnite और Renault Kiger को चुनौती देगी.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/8Eiz87W3iAW4QSwvGp1a.jpg)
(Article : Arushi Rawat)