/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/JaJvknb3mYZfqmNWi2Zs.jpeg)
Auto Sales: इस फेस्टिव सीजन में मारुति, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों को अच्छी डिमांड मिल रही है. (file image)
Maruti Suzuki Sales Data October 2023: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 1,99,217 यूनिट पर पहुंच गई. यह कंपनी की मंथली बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. अक्टूबर 2022 में कंपनी ने 1,67,520 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बुधवार को बताया कि अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1,77,266 इकाई रही, जो उसका अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
घरेलू बिक्री 21 फीसदी बढ़ी
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री 1,47,072 इकाई रही थी. इस तरह घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 21 फीसदी अधिक रही है. अक्टूबर, 2023 में घरेलू बाजार में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री बढ़कर 1,68,047 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,40,337 इकाई रही थी. माह के दौरान कंपनी की मिनी कारों और एस-प्रेसो की बिक्री घटकर 14,568 इकाई रह गई. एक साल पहले इस सेग्मेंट में कंपनी की बिक्री 24,936 यूनिट रही थी.
कॉम्पैक्ट सेग्मेंट में बिक्री बढ़ी
कॉम्पैक्ट सेग्मेंट बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर में कंपनी की बिक्री 73,685 यूनिट से बढ़कर 80,662 यूनिट हो गई. यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट में कंपनी की बिक्री 91 फीसदी बढ़कर 59,147 यूनिट हो गई, जो अक्टूबर 2022 में 30,971 इकाई थी. इस सेग्मेंट में ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा और एक्सएल6 मॉडल आते हैं. कंपनी का निर्यात अक्टूबर 2023 में बढ़कर 21,951 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 20,448 यूनिट था.
महिंद्रा एंड महिंद्रा की भी रिकॉर्ड सेल्स
इस फेस्टिव सीजन में व्हीकल्स की डिमांड जोरदार दिख रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की अक्टूबर में कुल व्हीकल सेल्स सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 80,679 यूनिट हो गई है. एक महीने में यह कंपनी द्वारा की गई हाइएस्ट बिक्री है. एक साल पहले के समान महीने में कंपनी ने 61,114 यूनिट सेल की थीं. वहीं टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर्स और टोयोटा की भी सेल्स सालाना आधार पर बढ़ गई है. ऐसा माना भी जा रहा था कि इस फेस्टिव सीजन ऑटो सेक्टर में डिमांड बढ़ेगी, जिससे सेल्स को बूस्ट मिल सकता है.
एमएंडएम ने बयान में कहा कि पैसेंजर व्हीकल सेल्स अक्टूबर 2023 में 35 फीसदी बढ़कर 43708 यूनिट रही है, जो अक्टूबर 2022 में 32298 यूनिट रही थी. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अक्टूबर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) और वाणिज्यिक वाहनों दोनों की मंथली सेल्स का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. यूटिलिटी वाहन की सप्लाई सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 43,708 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 32,226 यूनिट थी. हालांकि, अक्टूबर में निर्यात 33 फीसदी घटकर 1854 यूनिट रह गया, जो अक्टूबर 2022 में 2755 यूनिट था.
टाटा मोटर्स की बिक्री 5.89% बढ़ी
देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 5.89 फीसदी बढ़कर 82,954 यूनिट रही. कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 80,825 यूनिट रही, जो अक्टूबर 2022 में 76,537 यूनिट थी. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अक्टूबर में पैसेंजर व्हीकल (इलेक्ट्रिक वाहन समेत) सेग्मेंट में घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 48,337 यूनिट रही. अक्टूबर 2022 में यह 45,217 यूनिट थी. इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की कुल बिक्री (अंतरराष्ट्रीय बाजार समेत) अक्टूबर में सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 5,465 यूनिट रही, जो पिछले साल अक्टूबर में 4,277 यूनिट रही थी. इसकी कुल कमर्शियल व्हीकल सेल्स पिछले महीने 4 फीसदी बढ़कर 34,317 यूनिट हो गई, जो अक्टूबर 2022 में 32,912 यूनिट थी.
हुंडई मोटर्स की बिक्री 18% बढ़ी
हुंडई मोटर इंडिया की अक्टूबर में कुल होलोल सेल्स सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 68,728 यूनिट रही. दक्षिण कोरियोई वाहन विनिर्माता की होलसेल सेल्स पिछले साल अक्टूबर में 58,006 यूनिट रही थी. हुंडई मोटर इंडिया अक्टूबर में घरेलू बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 55,128 यूनिट हो गई, जो अक्टूबर 2022 में 48,001 यूनिट थी. इसी तरह समीक्षाधीन माह में निर्यात सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 13,600 यूनिट रहा. हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि सप्लाई की स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो गई है और हमारा नेटवर्क ग्राहकों को उनकी पसंदीदा हुंडई कार की डिलीवरी से खुश करने के लिए तैयार है.
टोयोटा की बिक्री 66% बढ़कर 21,879 यूनिट
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल थोक बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 66 फीसदी बढ़कर 21,879 यूनिट हो गई. पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने डीलरों को 13,143 वाहन भेजे थे. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 20,542 यूनिट रही. वहीं 1,337 यूनिट का निर्यात किया गया.
बजाज ऑटो की बिक्री 19% बढ़ी
बजाज ऑटो की अक्टूबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 4,71,188 यूनिट रही. कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 3,95,238 यूनिट की बिक्री की थी. बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अक्टूबर में डीलर को भेजी गई यूनिट की संख्या 36 फीसदी बढ़कर 3,29,618 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 2,42,917 यूनिट थी. कंपनी के अनुसार यह उसकी अब तक की सबसे अधिक मंथली होलसेल बिक्री है. हालांकि, अक्टूबर में उसका कुल निर्यात सालाना आधार पर 7 फीसदी घटकर 1,41,570 यूनिट रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,52,321 यूनिट था.