scorecardresearch

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG दिसंबर में होगी लॉन्च, 26 किमी/किलो से ज्यादा माइलेज की उम्मीद

Maruti Suzuki ने अपने Grand Vitara CNG वर्जन को साल के आखिरी महीने में पेश करने के लिए शेड्यूल कर दिया है.

Maruti Suzuki ने अपने Grand Vitara CNG वर्जन को साल के आखिरी महीने में पेश करने के लिए शेड्यूल कर दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Maruti-Suzuki-Grand-Vitara

मारुति सुजुकी ने अपनी Grand Vitara CNG को दिसंबर में लॉन्च करने के लिए शेड्यूल कर दिया है.

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG launch scheduled for December: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की लोकप्रिय एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) का CNG मॉडल अगले महीने यानी दिसंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. कंपनी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Baleno) और मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) XL-6 के CNG मॉडल भी हाल ही में लॉन्च किए हैं. उम्मीद है कि मारुति ग्रैंड विटारा का सीएनजी मॉडल लॉन्च होने से पहले टोयोटा की एसयूवी अर्बन क्रूज़र हाईराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) का CNG वैरिएंट बाजार में आ जाएगा. टोयोटा की ये मिड-साइज SUV और मारुति ग्रैंड विटारा एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित गाड़ियां हैं और दोनों ही टोयोटा की फैक्टरी में बनती हैं.

तीन तरह के इंजन के साथ मिलेगी ग्रैंड विटारा

ग्रैंड विटारा का सीएनजी मॉडल लॉन्च होने के बाद यह मारुति सुजुकी की ऐसी इकलौती गाड़ी होगी, जिसके पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG - तीनों इंजन वैरिएंट एक साथ बाजार में होंगे. मारुति सुजुकी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेज़ा का CNG वर्जन भी लाने वाली है, लेकिन ग्रैंड विटारा का CNG वर्जन उससे पहले बाजार में आने की उम्मीद है.

Advertisment

Hatchback vs Sedan vs SUV: हैचबैक, सिडान या एसयूवी? आपके लिए फिट है कौन सी कार, नई गाड़ी लेमीदने से पहले सोच-समझकर करें फैसला

ग्रैंड विटारा सीएनजी में मिलेंगे ये फीचर

मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा सीएनजी में 5-लीटर इंजन मिलेगा, जो CNG के साथ 87 bhp पावर जेनरेट करेगा. इतनी ही कैपिसिटी का इंजन हाल ही लॉन्च हुई मारुति सुजुकी XL-6 CNG में भी दिया गया है. उम्मीद है कि मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा सीएनजी एक किलो सीएनजी में 26.10 किलोमीटर का सफर कराएगी. इसी प्लेटफॉर्म पर बन रही टोयोटा की हाईराइडर CNG दो वैरिएंट में उपलब्ध होगी, जबकि मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा CNG दो से अधिक वैरिएंट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. इसमें एंट्री लेवल वैरिएंट भी शामिल हो सकता है. फीचर और कीमत के लिहाज से देखा जाए तो इनमें ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन हाईराइडर CNG के मुकाबले ग्रैंड विटारा CNG की कीमत कुछ कम रखे जाने की संभावना है.  

(Article : Rajkamal Narayanan)

Maruti Suzuki Toyota