/financial-express-hindi/media/post_banners/sf7RZ1i1MjD5r4vfg1i6.jpg)
Maruti Grand Vitara Price Hiked: मारुति ने अपनी मिड साइज SUV ग्रैंड विटारा की 30,000 रुपये तक कीमतें बढ़ा दी है.
Maruti Suzuki Grand Vitara Gets First Price Hike: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सितंबर 2022 में अपनी नई ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को बाजार में पेश किया था. भारतीय बाजार में ग्रैंड विटारा को कंपनी ने 10.45 लाख रुपये के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया था. मारुति ने अब अपनी इस मिड साइज SUV की कीमतों में पहली बार बढ़ोतरी करते हुए 30,000 रुपये तक कारों के दाम बढ़ा दिए हैं. वैरिएंट के आधार पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमतों को यहां देख सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/mmDvwM91uoAZod1LGsFQ.jpg)
Maruti Suzuki Grand Vitara: पुरानी और नई प्राइस लिस्ट
पेट्रोल वैरिएंट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/xkRoc9PXhi0F1zZtjfbH.png)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/IKpXQCfpfYoKlmsgtb4O.jpg)
CNG वैरिएंट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/myBxmpgKwwbwHQgNknCl.jpg)
हाईब्रिड वैरिएंट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/aVCjT43qzR8sWZnM7vKK.png)
वैरिएंट के आधार पर साझा किए गए प्राइस लिस्ट में देखा जा सकता है कि मारुति ने अपनी मिड साइज SUV की कीमतें 30,000 रुपये तक बढ़ाई है. इस हिसाब से अब मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 10.70 लाख रुपये से 16.91 लाख रुपये के बीच है. इसके बाई-फ्यूल CNG वैरिएंट की कीमत अब 13.05 लाख रुपये से 14.86 लाख रुपये के बीच है. वहीं दूसरी ओर नई ग्रैंड विटारा के हाइब्रिड वैरिएंट की कीमत 18.29 लाख रुपये से 19.79 लाख रुपये के बीच है. लिस्ट में दर्ज सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
Maruti Suzuki Grand Vitara: इंजन और गियरबॉक्स
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में अपडेटेड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन स्ट्रांग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसके साथ e-CVT जोड़ा गया है. मारुति की ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन चुनने का विकल्प उपलब्ध है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT चुनने का विकल्प है. कंपनी अपनी इस मिड साइज SUV को बाई-फ्यूल CNG ऑप्शन के साथ पेश भी करती है. इस SUV के कुछ वैरिएंट AWD (ऑल-व्हील-ड्राइव) फीचर से लैस भी आते हैं.
(Article: Shakti Nath Jha)