/financial-express-hindi/media/post_banners/TucOP1Amc1CzlbUd6U71.jpg)
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपनी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी का एलान किया है.
Maruti Suzuki: देश की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपनी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी का एलान किया है. कंपनी ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 0.9 प्रतिशत से 1.9 प्रतिशत तक का इजाफा किया है. नई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने लागत में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया है. MSI ने जनवरी 2021 से मार्च 2022 तक अपने वाहनों की कीमतों में लगभग 8.8 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
Tax talk: बच्चे के ट्यूशन फीस पर 1.5 लाख तक सालाना करते हैं खर्च, टैक्स छूट का मिलेगा फायदा
लागत बढ़ने के चलते लिया गया फैसला
कंपनी ने कहा कि सभी मॉडलों की कीमतों में औसतन 1.3 फीसदी (दिल्ली शोरूम कीमत) की बढ़ोतरी की गई है. MSI ने जनवरी 2021 से मार्च 2022 तक अपने वाहनों की कीमतों में लगभग 8.8 फीसदी की बढ़ोतरी की है. MSI ने छह अप्रैल को शेयर बाजार को बताया था कि कच्चे माल की कीमतों में तेजी के चलते उसके वाहनों की लागत बढ़ गई है. स्टील, कॉपर, एल्युमिनियम और कीमती धातुओं सहित अलग-अलग जरूरी कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते कार बनाने वाली कंपनियों की लागत बढ़ रही है. यही वजह है कि हाल ही में कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है.
Maruti Suzuki इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में जल्द करेगी एंट्री, 2025 में पहला मॉडल उतारने का है इरादा
हाल ही में अन्य कंपनियों ने भी बढ़ाए हैं दाम
पिछले सप्ताह ही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 2.5 फीसदी का इजाफा किया था. इस बढ़ोतरी के बाद उसके अलग-अलग मॉडलों के शोरूम दाम 10,000 रुपये से 63,000 रुपये तक बढ़ गए. इसी तरह टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी 1 अप्रैल से अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी, मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू ने भी हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है.
(इनपुट-पीटीआई)