scorecardresearch

Maruti Suzuki Ignis: दमदार सेफ्टी फीचर के साथ बाजार में आया मारूति सुजुकी इग्निस, कीमत 5.82 लाख से शुरू, ये हैं खूबियां

Maruti Suzuki Ignis नए फीचर के साथ बाजार में इस साल पेश किया गया है. अपडेटेड कार में इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, RDE आधारित इंजन और ढेरों नए फीचर जोड़े गए हैं.

Maruti Suzuki Ignis नए फीचर के साथ बाजार में इस साल पेश किया गया है. अपडेटेड कार में इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, RDE आधारित इंजन और ढेरों नए फीचर जोड़े गए हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
Maruti Suzuki Ignis

पुरानी Maruti Suzuki Ignis की तुलना में अपडेटेड इग्निस हैचबैक के सभी वैरिएंट के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी.

New Maruti Suzuki Ignis Launched at Rs 5.82 lakh : देश में BS6 एमिशन मानक का दूसरा फेज 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाला है. इसे देखते हुए सभी कार बनाने वाली कंपनियां अपने व्हीकल का अपडेट बाजार में पेश कर रही है. इस कड़ी में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी इग्निस (2023 Version RDE Compliant Ignis) मॉडल की कार को RDE आधारित इंजन के साथ पेश की है. दरअसल BS4, BS6 एमिशन मानक पेट्रोल और डीजल इंजन से चलने वाली गाड़ियों से निकलने वाले धुए और उसके साथ सांस लेने वाली हवा में घुलकर क्वालिटी को बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार सल्फर, नाइट्रोजन आक्साइड (NO2) जैसे हानिकारक गैसों के लेवल में कमी लाने के मकसद से लागू किया गया.

Maruti Suzuki Ignis: नए सेफ्टी फीचर से लैस है इग्निस

मारुति सुजुकी ने 2023 Ignis कार को कई नए फीचर के साथ बाजार में उतारा है. अपडेटेड कार में इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट (Hill-Hold Assist) जैसे तमाम नए फीचर जोड़े गए हैं. इन सब के अलावा इग्निस हैचबैक में एयरबैग (twin airbags), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और बच्चों के लिए आरामदायक सीट (ISOFIX child seat) है. कंपनी ने 2023 इग्निस में ये सभी स्टैंडर्ड फीचर शामिल किए हैं. मारुति सुजुकी की इग्निस हैचबैक 4 वैरिएंट —सिग्मा (Sigma), डेल्टा (Delta), जेटा (Zeta) और अल्फा (Alpha) में उपलब्ध होगी.

Advertisment

इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा एंड्रॉएड ऑटो (Android Auto), ऐपल कारप्ले (Apple CarPlay), स्टियरींग मॉउंटेड कंट्रोल (steering mounted controls), स्टार्ट-स्टॉप इग्निशन बटन (start/stop ignition button), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (automatic climate control), ऑटो ORVMs और टिल्ट स्टियरींग (tilt steering) फीचर भी शामिल है.

IPO Market: जेब कसकर रहें तैयार, शुरू होने वाली है आईपीओ पार्टी, ये कंपनियां देंगी कमाई का मौका

Maruti Suzuki Ignis: RDE आधारित इंजन और कीमत

मारुति सुजुकी ने नई इग्निश हैचबैक को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के अपडेट के साथ पेश किया है. ये इंजन 82bhp का पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स जोड़ा गया है. दरअसल इसमें ऑप्शन है. कीमत के लिहाज से देखें तो, पुरानी इग्निश की तुलना इस साल बाजार में पेश की गई मारुति सुजुकी की इग्निश (2023 Ignis) 27,000 रुपये से अधिक मंहगी है. ओल्ड मॉडल के मुकाबले नई इग्निश के चारों वैरिएंट महंगी हुई हैं. मैनुअल गियरबॉक्स से लैस अपडेटेड इग्निश की कीमत 5.82 लाख रुये से 7.59 लाख रुपये के बीच है. AMT गियरबॉक्स वाले हैचबैक कीमत 6.91 लाख रुपये से 8.14 लाख रुपये के बीच है. दिल्ली में नई इग्निश की एक्स-शोरुम कीमत इस रेंज में हैं.

Maruti Suzuki Ignis