/financial-express-hindi/media/post_banners/CdHXlxb2pDseq0bIf5v5.jpg)
Image: Reuters
Image: Reutersमारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की घरेलू बाजार में कार बिक्री दिसंबर महीने में 2.4 फीसदी बढ़ गई. इसकी वजह नई वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट श्रेणी की कारों की मांग में वृद्धि रही. मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि दिसंबर महीने में उसने घरेलू बाजार में 124,375 वाहनों की बिक्री की है, जो कि एक साल पहले इसी महीने 121,479 यूनिट पर थी.
निर्यात और अन्य वास्तविक उपकरण विनिर्माता (ओईएम) को मिलाकर कंपनी की कुल बिक्री दिसंबर में 3.3 फीसदी बढ़कर 133,296 वाहनों पर पहुंच गई. कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन महीने के दौरान अल्टो समेत मिनी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 13.6 फीसदी गिरकर 23,883 यूनिट पर आ गई.
कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 28% बढ़ी
हालांकि नई वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री करीब 28 फीसदी बढ़कर 65,673 यूनिट पर पहुंच गई. मध्यम आकार के सेडान वाहन सिआज की बिक्री 62.3 फीसदी बढ़कर 1,786 यूनिट पर पहुंच गई. जिप्सी और अर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 17.7 फीसदी बढ़कर 23,808 यूनिट हो गई. मारुति ने कहा कि अप्रैल-दिसंबर के दौरान उसकी घरेलू बिक्री करीब 17 फीसदी गिरकर 11 लाख यूनिट पर आ गई.
Tata Altroz 22 जनवरी को होगी लॉन्च; Maruti Baleno से होगी सीधी टक्कर
नवंबर में 9 माह बाद बढ़ाया प्रॉडक्शन
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने नवंबर में अपना प्रॉडक्शन 4.33 फीसदी बढ़ाया था. कंपनी कम डिमांड के चलते फरवरी से प्रॉडक्शन में लगातार कटौती कर रही थी. मारुति सुजुकी ने नवंबर में कुल 1,41,834 यूनिट का प्रॉडक्शन किया, जबकि पिछले साल इसी माह प्रॉडक्शन 1,35,946 यूनिट था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us