/financial-express-hindi/media/post_banners/IFcSE7VvWRamsuKpoUWU.jpeg)
मारुति सुजुकी S-Cross BS-VI पेट्रोल मॉडल की कीमत 8.39 लाख से 12.39 लाख रुपये के बीच है.
मारुति सुजुकी S-Cross BS-VI पेट्रोल मॉडल की कीमत 8.39 लाख से 12.39 लाख रुपये के बीच है.मारुति सुजुकी ने S-Cross एसयूवी का बहुप्रतीक्षित BS-VI मानकों वाला पेट्रोल वर्जन लांच कर दिया है. कंपनी की पहले की योजन के मुताबिक मारुति सुजुकी 2020 S-Cross को मार्च 2020 में लांच किया जाना था. लेनि कोविड—19 महामारी की वजह से इसकी लांचिंग में देरी हुई है. मारुति ने इस कार को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में आधिकारिक तौर पर प्रदर्शित किया था. पहले यह मॉडल सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध था.
कीमत: 8.39 लाख से 12.39 लाख रुपये
मारुति सुजुकी S-Cross का BS-VI पेट्रोल मॉडल की कीमत 8.39 लाख से 12.39 लाख रुपये के बीच है. मारुति सुजुकी S-Cross पेट्रोल को चार वेरियंट लेवल में बाजार में उतारा गया है. अपडेटेड एस-क्रॉस (2020 Maruti Suzuki S-Cross) की बुकिंग पहले से शुरू है. Nexa वेबसाइट या ऐप से 11 हजार रुपये में इसे बुक किया जा सकता है.
फीचर्स
- यह 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक वाइट, प्रीमियम सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे और कैफीन ब्राउन शामिल हैं.
- रेन सेंसिंग वाइपर्स, आटो हेडलैंच, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा
- इस कार का माइलेज 18.55 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जा रहा है.
- मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल 4 वेरिएंट्स - Sigma, Delta, Zeta और Alpha में लॉन्च की गई है.
- मारुति S-Cross में BS-VI कम्प्लायंट 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp की पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यही इंजन मारुति की सियाज, अर्टिगा, ब्रेजा और XL6 जैसी कारों में मिलता है.
- डीजल मॉडल की तरह ही एस-क्रॉस पेट्रोल में क्रूज कंट्रोल, ऑटो ओआरवीएम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, ऑटोमैटिक एसी जैसे प्रमुख फीचर्स मिलते रहेंगे.
- इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं. पेट्रोल इंजन के अलावा अपडेटेड मारुति एस-क्रॉस के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
- एसयूवी के केबिन में इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us