/financial-express-hindi/media/post_banners/fh9kbYhBTfu4FKRiHdBt.jpg)
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपने कुछ मॉडल के दाम तत्काल प्रभाव से 10,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने कच्चे माल की बढ़ी लागत की भरपाई के लिए यह कदम उठाया है. MSI ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कीमत में बढ़ोत्तरी विभिन्न मॉडल पर अलग-अलग है. इसमें दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत पर 4.7 फीसदी तक वृद्धि हुई है. नए दाम 27 जनवरी 2020 से प्रभाव में आ गए हैं.
किस कार की कितनी बढ़ी कीमत
Alto मॉडल के दाम में 6,000 से 9,000 रुपये, S-Presso के दाम में 1,500 से 8,000 रुपये और WagonR की कीमत में 1,500 से 4,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है. कंपनी ने मल्टी पर्पस व्हीकल Ertiga की कीमत में 4,000 से 10,000 रुपये, Baleno की कीमत 3,000 से 8,000 रुपये और XL6 के दाम में 5,000 रुपये तक की वृद्धि की है. बढ़ी हुई ये सभी कीमतें दिल्ली एक्स शोरूम की हैं.
आ गई BS VI Maruti Alto CNG, 4.32 लाख रु से शुरू है कीमत; मिलेगा 31.59 km/kg का माइलेज
3 लाख से लेकर 11 लाख तक की कारों की बिक्री
कंपनी शुरुआती स्तर की Alto कार से लेकर प्रीमियम MPV XL6 तक विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की बिक्री करती है. इसकी हैचबैक कारों में Alto, Alto K10, स्विफ्ट, वैगन आर, सिलेरियो, सिलेरियो X शामिल हैं. सेडान कैटेगरी में कंपनी डिजायर की बिक्री करती है. एमयूवी और एसयूवी में S-Presso, अर्टिगा, विटारा ब्रेजा शामिल हैं. वैन्स में इको है. मारुति की लग्जरी कारों की बात करें तो इस पोर्टफोलियो में S-Cross, मिड साइज सेडान सियाज, बलेनो, इग्निस और XL6 शामिल हैं. मारुति की कारों की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 2.89 लाख रुपये से लेकर 11.47 लाख रुपये तक है.
Input: PTI
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us