/financial-express-hindi/media/post_banners/vtTgLy92FNlpTnKBNdyk.jpg)
Image of the Maruti Suzuki Vitara Brezza used for reference.
इसका नाम Maruti Suzuki Rewards है.मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपने ग्राहकों के लिए लॉयल्टी रिवॉर्ड्स प्रोग्राम लॉन्च किया है. इसका नाम Maruti Suzuki Rewards है. इसका लाभ मारुति सुजुकी के अरेना, नेक्सा और ट्रू वैल्यू आउटलेट्स से गाड़ी खरीदने वाले सभी यात्री वाहन (PV) ग्राहकों को मिलेगा. बता दें कि नेक्सा ग्राहकों के लिए रिवॉर्ड्स का फायदा पहले से मौजूद है. कंपनी ने बयान में कहा कि लॉयल्टी रिवॉर्ड्स प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को अतिरिक्त कार की खरीद, सर्विस, मारु​ति इंश्योरेंस, एक्सेसरी, कस्टमर रेफरल्स पर कई फायदे होंगे.
मारुति के लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत ग्राहक अपने प्वॉइंट्स के आधार पर 4 भागों- मेंबर, सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम में वर्गीकृत होंगे. उन्हें अतिरिक्त कार की खरीद, सर्विस, मारु​ति इंश्योरेंस, एक्सेसरी, कस्टमर रेफरल्स पर रिवॉर्ड्स मिलेंगे. इन्हें भविष्य में खरीद के लिए भुनाया जा सकेगा. उन्हें बैजेस भी रिवॉर्ड के रूप में मिलेंगे. ये उन्हें एक्सक्लूसिव ईवेंट्स और ऑफर्स की एक्सेस अनलॉक करने का मौका देंगे.
ग्राहक इन कामों के लिए भुना सकेंगे रिवॉर्ड
बयान के अनुसार, लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत मिले रिवॉर्ड्स को ग्राहक भविष्य में व्हीकल सर्विस, एक्सेसरीज व जेनुइन पार्ट्स की खरीद, एक्सटेंडेट वॉरंटी और इंश्योरेंस के लिए या कंपनी के ड्राइविंग स्कूलों में इनरॉल करने के लिए भुना सकते हैं. Maruti Suzuki Rewards कार्डलेस प्रोग्राम है. सभी सूचनाएं और ट्रांजेक्शन अलर्ट ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर डिजिटली भेजे जाएंगे.
Maruti S-Presso CNG Vs Hyundai Santro CNG: पावर और माइलेज में कौन किस पर भारी
फायदों का इस्तेमाल जरूरत के अनुसार करने की फ्लेक्सिबिलिटी
MSI के MD व CEO केनिची आयुकावा ने कहा कि इस नए लॉयल्टी प्रोग्राम की मदद से हम कुछ बेहतरीन फायदे लेकर आए हैं. यह मेंबर्स को फायदों का इस्तेमाल अपनी आवश्यकतानुसार करने की फ्लेक्सिबिलिटी देता है और लॉयल्टी प्रोग्राम में आगे स्पेशल व एक्सक्लूसिव फायदे हासिल करने की सुविधा देता है. यह प्रोग्राम पूरे देश में कंपनी की सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us