/financial-express-hindi/media/post_banners/lDEgD2WOBQd1abFxwrKg.jpg)
सितंबर 2021 के मुकाबले इस साल समान महीने में 135 फीसदी अधिक मारुति सुजुकी की गाड़ियां बेची गई है.
Maruti Passenger Vehicles Sales in September 2022: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India-MSI) की सितंबर 2022 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले शानदार रही है. दरअसल मारुति सुजुकी ने सितंबर महीने से जुड़ी एक होलसेल रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. इस रिपोर्ट कंपनी ने बताया कि इस साल सितंबर महीने में MSI की कुल 148,380 पैसेंजर वाहन बेचे गए हैं. यह बिक्री पिछले साल समान महीने के मुकाबले 135 फीसदी अधिक है. MSI ने सितंबर 2021 में सिर्फ 63,111 पैसेंजर वाहन बेची थी.
इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की कमी के कारण प्रभावित हुआ प्रोडक्शन
मारुति सुजुकी की बिक्री हर सेगमेंट में बढ़ी है, जिसमें छोटी कारों से लेकर कॉम्पैक्ट, मिड साइज़, एसयूवी और वैन तक सभी शामिल हैं. सबसे अधिक बिक्री कॉम्पैक्ट सेगमेंट की गाड़ियों का हुआ है. कुल थोक बिक्री का 48.64 फीसदी हिस्सा सिर्फ कॉम्पैक्ट सेगमेंट रहा. इस सेगमेंट में मारुति की बलेनो (Baleno), सेलेरियो (Celerio), डिजायर (Dzire), इग्निस(Ignis), स्विफ्ट (Swift), टूर एस (Tour S) और वैगनआर (Wagon R) गाड़ियां शामिल है. बिक्री के मामले में दूसरे नंबर एसयूवी सेगमेंट गाड़ियां रही. सितंबर 2022 में मारुति सुजुकी की ब्रेज़ा (Brezza), इर्टिगा (Ertiga), एस-क्रॉस (S-Cross), एक्सएल सिक्स (XL6) और विटारा (Vitara) गाड़ियों की डिमांड भी खूब रही. बिक्री का परफारमेंस और भी बेहतर हो सकता था. मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि खास तौर पर डोमेस्टिक मॉडल की गाड़ियों की प्रोडक्शन बेहतर नहीं रही. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की कमी के कारण इसके निर्माण पर बुरा असर पड़ा. कंपनी का कहना है कि इस प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव प्रयास भी किए गए.
अगस्त 2022 में भी शानदार हुई थी बिक्री
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त 2022 में कुल बिक्री 26.37 फीसदी बढ़कर 1,65,173 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी ने अपने एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया था अगस्त, 2021 में कुल 1,30,699 व्हीकल बेचे गए थे. अगस्त में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 1,34,166 यूनिट हो गई. एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,03,187 यूनिट था. ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत छोटी कारों की कैटेगरी की बिक्री अगस्त महीने में बढ़कर 22,162 यूनिट हो गई. अगस्त, 2021 में इस कैटेगरी में कंपनी की बिक्री 20,461 यूनिट थी. कंपनी के कॉम्पैक्ट वाहनों बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर की बिक्री अगस्त, 2022 में 57 प्रतिशत बढ़कर 71,557 यूनिट हो गई, एक साल पहले के इसी महीने महीने में कंपनी ने 45,577 गाड़ियां बेची थी.