scorecardresearch

Maruti Suzuki India ने सितंबर में किया 1.77 लाख गाड़ियों का उत्पादन, चिप सप्लाई सुधरने से बढ़ा प्रोडक्शन

Maruti Suzuki India ने सितंबर 2022 में कुल 1,77,468 गाड़ियों का प्रोडक्शन किया है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने कुल 81,278 गाड़ियों का उत्पादन किया था.

Maruti Suzuki India ने सितंबर 2022 में कुल 1,77,468 गाड़ियों का प्रोडक्शन किया है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने कुल 81,278 गाड़ियों का उत्पादन किया था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Maruti Suzuki India

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने सितंबर 2022 के प्रोडक्शन से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं.

Maruti Suzuki India Vehicle Production: देश की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने सितंबर 2022 के प्रोडक्शन से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक, सितंबर महीने में कंपनी का प्रोडक्शन पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले बढ़कर दोगुने से ज्यादा हो गया. मारुति सुजुकी इंडिया ने सितंबर 2022 में कुल 1,77,468 गाड़ियों का प्रोडक्शन किया है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने कुल 81,278 गाड़ियों का उत्पादन किया था. बता दें कि पिछले साल की इसी अवधि में चिप की किल्लत के चलते ऑटो कंपनियों का प्रोडक्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ था. जिसके चलते सितंबर 2022 का आंकड़ा सितंबर 2021 की तुलना में दोगुने से ज्यादा हो गया है.

AIIMS में जनरल वॉर्ड के सिर्फ एक-तिहाई बेड मुफ्त हों, बाकी पर लिया जाए पेमेंट, कमाई बढ़ाने के लिए सरकार से चिंतन शिविर की सिफारिश

चिप सप्लाई सुधरने से बढ़ा प्रोडक्शन

Advertisment

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रोडक्शन में तेजी की मुख्य वजह चिप सप्लाई में सुधार है. मारुति सुजुकी इंडिया ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि सितंबर महीने के दौरान इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की कमी का वाहनों के उत्पादन पर मामूली प्रभाव पड़ा. कंपनी ने इस प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव उपाय किये. मारुति ने कहा, ‘‘हालांकि सितंबर, 2021 में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की कमी के चलते उत्पादन प्रभावित हुई थी. इसलिए सालाना आधार पर तुलना ठीक नहीं है."

Jio Book Laptop: Jio का सबसे सस्ता 4G लैपटॉप जल्द हो सकता है लॉन्च, 15 हजार रुपये होगी कीमत, मिल सकते हैं ये फीचर्स

प्रोडक्शन के आंकड़े

  • पिछले महीने कंपनी ने कुल 1,73,929 पैसेंजर व्हीकल्स का उत्पादन किया. वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 77,782 था.
  • पैसेंजर कारों का उत्पादन भी पिछले महीने बढ़कर 1,31,258 यूनिट हो गया.
  • कंपनी ने कहा कि इस अवधि के दौरान यूटिलिटी व्हीकल्स का उत्पादन 29,811 यूनिट रहा. सितंबर, 2021 में यह आंकड़ा 21,873 था.
  • इस अवधि के दौरान लाइट कमर्शियल व्हीकल्स सुपर कैरी का उत्पादन मामूली बढ़त के साथ 3,539 यूनिट रहा.

(इनपुट-पीटीआई)

Maruti Suzuki Maruti Suzuki India Limited Auto Industry