/financial-express-hindi/media/post_banners/5WWaQqaVk3ZqNtgTsgwP.jpg)
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) की प्रवेश स्तर की स्माल कार एस-प्रेसो (S-Presso) की बिक्री आंकड़ा पहले साल में ही 75,000 इकाइयों को पार कर गया है. यह कार पिछले साल सितंबर में पेश की गई थी. कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इस कार को उतारे जाने के एक महीने के भीतर यह देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारो में शामिल हो गई थी. मारुति सुजुकी का कहना है कि एस-प्रेसो देश में ही डिजाइन और विकसित वाहन है. इसे भारत और दुनिया के अन्य देशों के लिए डेवलप किया गया है.
मिनी SUV का अनुभव
एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘एक साल के छोटे से समय में एस-प्रेसो ने अपने लिए एक मजबूत जगह बना ली. इस वाहन में कई ऐसे फीचर हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए हैं. इनमें डायनामिक सेंटर कन्सोल के साथ स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट प्रणाली शामिल है.’’ श्रीवास्तव ने कहा कि एस-प्रेसो को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह एक मिनी एसयूवी का अनुभव देती है.
Alto, S-Presso की बिक्री 35.7% बढ़ी
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की बिक्री सितंबर में 30.8 फीसदी बढ़कर 1,60,442 यूनिट पर पहुंच गई है. कंपनी ने सितंबर 2019 में 1,22,640 वाहन बेचे थे. घरेलू बाजार में मारुति की बिक्री 32.2 फीसदी बढ़कर 1,52,608 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,15,452 यूनिट रही थी. सितंबर में कंपनी की मिनी कारों अल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 35.7 फीसदी बढ़कर 27,246 यूनिट पर पहुंच गई, जो पिछले साल समान महीने में 20,085 यूनिट रही थी.
वहीं कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कंपनी की स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर मॉडलों की बिक्री 47.3 फीसदी बढ़कर 84,213 यूनिट पर पहुंच गई, जो सितंबर 2019 में 57,179 यूनिट रही थी. हालांकि, मिड साइज की सेडान सियाज की बिक्री इस दौरान 10.6 फीसदी घटकर 1,534 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,715 यूनिट रही थी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us