scorecardresearch

Maruti Suzuki invicto:मारुति की MUV इनविक्टो भारत में लॉन्च, कीमत 24.79 लाख, देखने को मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स 

Maruti Suzuki invicto: मारुती सुजुकी इंडिया ने घरेलू बाजार के लिए अपनी 7-सीटर इनविक्टो को लॉन्च कर दिया गया है.

Maruti Suzuki invicto: मारुती सुजुकी इंडिया ने घरेलू बाजार के लिए अपनी 7-सीटर इनविक्टो को लॉन्च कर दिया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
b43c3bcf-2d6b-4e14-89f6-5964333d69ef

Maruti Suzuki invicto: इनविक्टो, मारुति की इनोवा हाइक्रॉस का वेरिएंट है और इसकी कीमत 24.79 लाख रुपये है.

Maruti Suzuki invicto launched in India: मारुती सुजुकी इंडिया ने घरेलू बाजार के लिए अपनी 7-सीटर इनविक्टो (invicto) को लॉन्च कर दिया गया है. इसका निर्माण मारुती और टोयोटो ने एक एग्रीमेंट के तहत मिलकर किया गया है. इनविक्टो, मारुति की इनोवा हाइक्रॉस का वेरिएंट है और इसे 24.79 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. मारुति सुजुकी इनविक्टो एक सात सीटों वाली प्रीमियम एमयूवी (MUV) है, जो हाइब्रिड (पेट्रोल-इलेक्ट्रिक) पावरट्रेन के साथ आती है. कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि इसका माइलेज 23.24 किमी प्रति लीटर है. गौरतलब है कि फ्यूल एफिशिएंसी मारुति सुजुकी की यूएसपी नहीं है ऐसे में इनविक्टो पर अच्छी खासी नजर होगी.

Maruti Suzuki Invicto: फीचर्स 

फीचर्स के मामले में, मारुति सुजुकी इनविक्टो ब्रांड की सबसे प्रीमियम पेशकश होगी, जिसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ और ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10-इंच इंफोटेनमेंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं. मारुति सुजुकी इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के समान है और 2-लीटर पेट्रोल इंजन (1987 सीसी) के साथ आता है, जो 184 बीएचपी के ज्वाइंट  पावर आउटपुट और 188 एनएम टॉर्क का टार्क पैदा करता है. इनविक्टो को कर्नाटक में बेंगलुरु के पास बिदादी में टोयोटा की फैक्ट्री में बनाया जाएगा. 

Advertisment

Also Read: WhatsApp Updates: व्हाट्सऐप पर आसानी से चैट हिस्ट्री करें ट्रांसफर, क्लाउड अपलोड की जरूरत खत्म

Maruti Suzuki Invicto: स्पेसिफिकेशन

साइज़ की बात करें तो इनविक्टो मारुति सुजुकी का अब तक का सबसे बड़ा प्रोडक्ट है. इसकी लंबाई 4,755 मिमी, चौड़ाई 1,845 मिमी और ऊंचाई 1,790 मिमी है. यह ब्रांड का सबसे भारी वाहन भी है, जिसका वजन 1.9 टन से अधिक है. इसमें पेट्रोल के लिए 52 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी और हाइब्रिड सिस्टम के लिए Ni-MH 168-सेल बैटरी है.

Also Read: Twitter vs Threads: ट्विटर को टक्कर देने के लिए 6 जुलाई को लॉन्च होगा मेटा का थ्रेड्स ऐप! ये फीचर्स होंगे शामिल

टोयोटा-सुज़ुकी पार्टनरशिप

हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की अपनी ताकत और कॉम्पैक्ट वाहनों में नेतृत्व को देखते हुए, टोयोटा और सुजुकी ने वैश्विक साझेदारी की है. दरअसल, अब तक टोयोटा भारत में मारुति सुजुकी के री-बैज (या बैज-इंजीनियर्ड) प्रोडक्ट बेचती रही है. मारुति सुजुकी बलेनो हैचबैक को टोयोटा ग्लैंजा और मारुति सुजुकी ब्रेजा को टोयोटा अर्बन क्रूजर के नाम से बेचा गया है. इन वाहनों में बस मामूली कॉस्मेटिक बदलाव थे और इन्हें मारुति द्वारा बनाया गया था और टोयोटा को आपूर्ति की गई थी.

Maruti Suzuki Toyota India