/financial-express-hindi/media/post_banners/bGLCoLkt7ITjnxqPzZyM.png)
Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross Comparison: मारुति इनविक्टो में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.0-लीटर 4-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन विकल्प होगा जो संयुक्त रुप से 183 bhp पावर जनरेट करेगा. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी इनविक्टो MPV की पेशकश के साथ प्रीमियम सेगमेंट में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है. देश में कंपनी अपनी बिल्कुल नई मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) 5 जुलाई 2023 को लॉन्च करेगी. इनविक्टो MPV टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के प्लेटफार्म पर आधारित है. यह इनोवा हाईक्रॉस की रिब्रांडेड या रिबैज व्रजन है. दोनों MPV में कुछ खास अंतर भी मिलने की उम्मीद है. अपकमिंग मारुति सुजुकी इनविक्टो और टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में से कौन आपके लिए बेहतर है यहां देख सकते हैं.
Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross: डिजाइन और डाइमेंसन
मारुति सुजुकी इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के प्लेटफॉर्म (TNGA ) पर आधारित होगी. दोनों प्रीमियम थ्री-रो MPV के डाइमेंसन समान होंगे. डिज़ाइन के लिहाज से देखें तो इनविक्टो में कुछ चेंज देखने को मिलेंगे. इसी मामूली चेंज के चलते इनविक्टो का लुक खास नजर आएगा. मिसाल के तौर पर इसमें रि-डिजाइन ग्रिल, नए अलॉय व्हील और बहुत कई लेटेस्ट फीचर नजर आएंगे.
Also Read: 2023 Kia Seltos facelift: 4 जुलाई को लॉन्च होगी किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, नई कार में मिलेंगे ये फीचर
Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross: इंजन और गियरबॉक्स
स्पेसिफिकेशन | मारुति सुजुकी इनविक्टो | टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस |
इंजन | 2.0 लीटर हाईब्रिड | 2.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड 2.0 लीटर हाईब्रिड |
पावर | 183 bhp | 171 bhp 183 bhp |
टॉर्क | 188 Nm + 206 Nm (इलेक्ट्रिक मोटर) | 205 Nm 188 Nm + 206 Nm (इलेक्ट्रिक मोटर) |
गियरबॉक्स | e-CVT | CVT e-CVT |
अपकमिंग मारुति सुजुकी इनविक्टो में इनोवा हाइक्रॉस से काफी मिलता जुलता इंजन विकल्प मिलेगा. बता दे कि इनोवा हाइक्रॉस में 2.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2.0-लीटर हाइब्रिड इंजन का विकल्प मिलता है, वहीं मारुति इनविक्टो में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.0-लीटर 4-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन विकल्प होगा. यह संयुक्त पावर रुप से 183 bhp पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. इस इंजन को e-CVT के साथ जोड़ा गया होगा.
Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross: फीचर और सेफ्टी
फीचर्स के मामले में इनविक्टो मारुति सुजुकी की अब तक की सबसे हाईटेक कार होगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह मूल रूप से इनोवा हाईक्रॉस के प्लेटफार्म पर आधारित है. इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसके अलावा कुछ अन्य फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबिंएंट लाइटिंग, 6 एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलेंगे.
Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross: कीमत
अपकमिंग मारुति सुजुकी इनविक्टो भारतीय बाजार में कंपनी की प्रीमियम कार होगी. इस प्रीमियम MPV की एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है.जबकि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 18.55 लाख रुपये से 29.99 लाख रुपये के बीच है.
(Article : Shakti Nath Jha)