scorecardresearch

Maruti Suzuki Jimny या Gypsy, किसमें मिलेगा ज्यादा फीचर, कौन सबसे बेहतर, चेक डिटेल

Maruti Suzuki Jimny Vs Gypsy: जब भी ऑफ-रोडिंग की बात आती है तो कुछ ही गाड़ियों का ख्याल आता है और उन्हीं में से एक है Maruti Suzuki Gypsy.

Maruti Suzuki Jimny Vs Gypsy: जब भी ऑफ-रोडिंग की बात आती है तो कुछ ही गाड़ियों का ख्याल आता है और उन्हीं में से एक है Maruti Suzuki Gypsy.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
jimny-vs-gypsy-1

Gypsy का इसका इस्तेमाल रैली, पुलिस और यहां तक कि सेना द्वारा भी किया जाता था.

Maruti Suzuki Jimny Vs Gypsy: जब भी ऑफ-रोडिंग की बात आती है तो कुछ ही गाड़ियों का ख्याल आता है और उन्हीं में से एक है Maruti Suzuki Gypsy. इसका इस्तेमाल रैली, पुलिस और यहां तक कि सेना द्वारा भी किया जाता था. हालांकि, मारुति सुजुकी ने इसे टक्कर देने के लिए कमर कस ली है. अगर आप इन दोनों में से कोई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज के इस आर्टिकल में हम इन्हीं दोनों गाड़ियों की तुलना करेंगे, जिसके आधार पर आपको यह तय करने में सहूलियत होगी कि कौन सी गाड़ी आपके लिए बेस्ट होगी.

प्रदर्शन में कौन है बेहतर?

मारुति सुजुकी जिप्सी को शुरू में 1.0-लीटर इंजन के साथ लॉन्च किया गया था, जिसने 45बीएचपी का टार्क पैदा करता है. लेकिन 1996 में, मारुति सुजुकी ने जिप्सी को मारुति एस्टीम की 1.3-लीटर यूनिट के साथ अपडेट किया, जिससे अब 60बीएचपी का टार्क पैदा होता है. हालांकि अब इसके इंजन की क्षमता 80बीएचपी है. वहीं, Maruti Suzuki Jimny अधिक आधुनिक 1.5-लीटर यूनिट का उपयोग करती है जो Brezza, Ciaz और Ertiga जैसी गाड़ियों में देखने को मिलता है.

Advertisment

Royal Enfield Price Hike: हंटर 350 हुई महंगी, कंपनी ने 3000 रुपये बढ़ाए दाम, नई और पुरानी प्राइस लिस्ट

दोनों में से किसकी क्षमता बेहतर?

Maruti Suzuki Gypsy एक ऑफ-रोड टैंक थी. यह 4WD गियरबॉक्स के साथ किसी भी प्रकार की बाधा का सामना कर सकता है, जिसमें कम से कम कोई नुकसान नहीं होता है. कहा यह भी जाता है कि जब ऑफ रोड की बात आए तो टैंक के अलावा Gypsy को कोई और पछाड़ नहीं सकता है. हालांकि इसमें कोई डिफ लॉक देखने को नहीं मिलता है. वहीं, मारुति सुजुकी जिम्नी में हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल के साथ-साथ बेहतर ट्रैक्शन देने के लिए ब्रेक-एक्ट्यूएटेड डिफ लॉक जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिलते हैं.

Honda Shine से Hero Passion Pro तक, देश में बिकने वाली सस्ती 100-110cc बाइक्स की लिस्ट

डेली यूज में कौन बेहतर?

जब रोजमर्रा की बात आती है, तो जिप्सी की तुलना में जिम्नी एक लक्जरी है. मारुति सुजुकी जिप्सी के लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन के वजह से यह एक हार्ड राइड बन गई है. यह हाइवे पर आसानी से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. कुल मिलाकर जिप्सी ऑन-रोड की तुलना में ऑफ-रोड के लिए बेहतर प्रदर्शन करती है. वहीं, मारुति सुजुकी जिम्नी में बेहतर सस्पेंशन, शानदार इंजन, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, एसी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और बेहतर ब्रेक देखने को मिलता है. साथ ही, कई एयरबैग्स, ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे सेफ्टी फ़ीचर्स इसे Gypsy से ज़्यादा सुरक्षित बनाते हैं.

Maruti Suzuki Jimny Maruti Suzuki