/financial-express-hindi/media/post_banners/nmLeOkP68zZVsiwXDiPT.jpg)
Maruti Suzuki join hands with Indian Bank: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की गाड़ियों के लिए लोन का इंतजाम करना अब और आसान हो जाएगा. इसके लिए मारुति ने इंडियन बैंक (Indian Bank) के साथ हाथ मिलाया है. इस साझेदारी के तहत इंडियन बैंक की देश भर में मौजूद 5700 से अधिक शाखाओं पर ग्राहकों को आसानी से मारुति की गाड़ियां खरीदने के लिए लोन मिलेगा. इंडियन बैंक ने इस साझेदारी पर कहा कि लोगों को आसान प्रक्रिया के जरिए कार लोन उपलब्ध कराया जाएगा.
Tesla भारत आकर बनाए इलेक्ट्रिक व्हीकल, चीन से आयात करना हमारे हित में नहीं – गडकरी
30 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर मुफ्त
मारुति और इंडियन बैंक की साझेदारी के तहत ग्राहकों को कार के ऑन रोड प्राइस के 90 फीसदी तक का कर्ज मिल जाएगा. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी, फ्री फास्टैग (Fastag) मिलेगा और 30 लाख रुपये तक का फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा. लोन चुकाने के लिए 84 महीने तक समय भी मिलेगा. यह योजना 30 जून 2022 तक उपलब्ध है.
मस्क ने खरीदा Twitter और Tesla के 12% फिसल गए शेयर, जानिए निवेशक क्यों कर रहे बिकवाली
80 फीसदी कारों की खरीदारी लोन से- मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक देश में करीब 80 फीसदी कारों की रिटेल बिक्री का पेमेंट लोन के जरिए होता है. ऐसे में कंपनी ने अपने ग्राहकों को आसानी से लोन सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकारी और निजी दोनों सेक्टर के बैंकों और एनबीएफसी के साथ साझेदारी की है. रिटेल फाइनेंस के लिए कंपनी का कुल 37 वित्तीय संस्थानों के साथ टाई-अप है, जिनमें 12 पब्लिक सेक्टर बैंक, 11 प्राइवेट बैंक, 7 एनबीएफसी और 7 रीजनल रूरल बैंक शामिल हैं. नई कारों की बिक्री के लिए देश भर के 2156 शहरों और कस्बों में मारुति के 3357 रिटेल आउटलेट्स मौजूद हैं.
(Input: PTI)