scorecardresearch

Maruti Suzuki July 2023 Car Discounts: मारुति की गाड़ियों पर 60,000 रुपये तक की छूट, Alto K10, S-Presso, Swift पर कितना मिलेगा फायदा

Maruti Suzuki Alto K10, S-Presso, Swift, WagonR जैसे मॉडल पर इस महीने 60000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

Maruti Suzuki Alto K10, S-Presso, Swift, WagonR जैसे मॉडल पर इस महीने 60000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Maruti Suzuki July 2023 car discounts

मारुति सुजुकी की ऑल्टो (Alto K10), एस-प्रेसो (S-Presso), स्विफ्ट (Swift), वैगनॉर WagonR जैसी गाड़ियां एरिना शोरुम पर बेची जाती है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Maruti Suzuki July 2023 Car Discounts: अगर आप इस महीने नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो मारुति सुजुकी की गाड़ियों पर भारी छूट की पेशकश की जा रही है. जुलाई में मारुति की खरीदारी कर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. एरिना शोरुम पर बिकने वाली मारुति की गाड़ियों पर इस महीने 60,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है. मारुति सुजुकी की ऑल्टो (Alto K10), एस-प्रेसो (S-Presso), स्विफ्ट (Swift), वैगनॉर WagonR जैसी गाड़ियां एरिना शोरुम पर बेची जाती है. जुलाई 2023 में मारुति की कारों पर मिल रहे डिस्काउंट का डिटेल यहां देख सकते हैं.

Maruti Suzuki पर कितनी मिल रही छूट

मारुति एरिना मॉडलजुलाई में डिस्काउंट
Alto K1060000 रुपये तक
WagonR49000 रुपये तक
Swift50000 रुपये तक
S-Presso58000 रुपये तक
Celerio54000 रुपये तक
Eeco29000 रुपये तक
Dzire10000 रुपये तक
Brezzaडिस्काउंट नहीं
Ertigaडिस्काउंट नहीं
मारुति के किस मॉडल पर कितनी मिल रही छूट
Advertisment

Maruti Suzuki Alto K10

मारुति सुजुकी के एंट्री लेवल मॉडल ऑल्टो K10 पर इस महीने 60000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रही है. इसके पेट्रोल और CNG वेरिएंट पर क्रमशः 40000 रुपये तक और 20000 रुपये कैश बेनिफिट मिल रहा है. इसेक अलावा 15000 रुपये एक्सपचेंज बोनस औऱ 4000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट है.

Also Read: कूनो नेशनल पार्क में 10 चीतों का रेडियो कॉलर हटाने की तैयारी, एक्सपर्ट बता रहे मौत का कारण

Maruti Suzuki WagonR

वैगनआर मारुति के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है और इस महीने एरिना शोरूम पर यह कार 49,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है. इसके पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलता है. साथ ही एरिनाइस पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है.

Maruti Suzuki Swift

सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी की हैचबैक स्विफ्ट पर इस महीने 50,000 रुपये तक छूट मिल रही है. एरिना शोरुम पर 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ बिक रही है. इसके अलावा कार के सभी वेरिएंट पर 25,000 रुपये की कैश डिस्काउंट भी है.

Maruti Suzuki