/financial-express-hindi/media/post_banners/pedbWBRXm5szKXslO7iK.jpg)
Maruti Suzuki Tour S : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आज अपनी बिल्कुल नई कार टूर एस (Tour S) लॉन्च की.
2023 Maruti Suzuki Tour S Launched : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आज अपनी बिल्कुल नई कार टूर एस (Tour S) लॉन्च की. कंपनी की नई मारुति सुजुकी कार (2023 Maruti Suzuki Tour S) लेटेस्ट जनरेशन डिजायर (Dzire) मॉडल पर आधारित है. मारुति ने इस कार को दो वैरिएंट- पेट्रोल और CNG में पेश किया है. कंपनी के नई कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.51 लाख रुपये से शुरू है. वैरिएंट वाइज कीमतों का ब्योरा नीचे बताया गया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/M7TtvS1Jls40Df3FFHe0.jpg)
Maruti Suzuki Tour S : वैरिएंट के आधार पर कीमत और फीचर्स
/financial-express-hindi/media/post_attachments/yehD1nA1eMYEVNOKsQMl.jpg)
मारुति सुजुकी ने बाजार में अपनी बिल्कुल नई कार Tour S को दो वैरिएंट- पेट्रोल और बाई-फ्यूल CNG में पेश की है. कंपनी की नई कार के पेट्रोल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.51 लाख रुपये से शुरू है. इस कार के बाई फ्यूल CNG वैरिएंट को 7.36 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है. सेफ्टी के लिहाज से मारुति की नई कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स (dual front airbags), EBD के साथ ABS, ब्रेक एसिस्ट (Brake Assist), रिवर्स पार्किंग सेंसर (reverse parking sensors), इलेक्टॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (Electronic Stability Program-ESP) समेत तमाम खास फीचर्स दिए गए हैं.
Maruti Suzuki Tour S: इंजन और गियरबॉक्स
मारुति सुजुकी टूर एस (Maruti Suzuki Tour S) में एक 1.2 लीटर इंटरनल कंब्यूशन इंजन आधारित नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. पेट्रोल मोड में ये इंजन 88.5 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. CNG मोड में यही इंजन 76.4 bhp का पावर और 98.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि नई कार Tour S का पेट्रोल वैरिएंट एक लीटर पेट्रोल में 23.15 किलोमीटर दूरी तय करेगी. इसी मॉडल का CNG वैरिएंट एक किलो CNG में 32.12 किलोमीटर चलेगी.
(Article : Shakti Nath Jha)