scorecardresearch

Maruti Suzuki Baleno और XL6 का CNG वैरिएंट लॉन्च, कीमत 8.28 लाख रुपये से शुरू, माइलेज समेत पूरी डिटेल

Maruti Suzuki Baleno CNG के डेल्टा वैरिएंट को 8.28 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं, इसके Zeta वैरिएंट की कीमत 9.21 लाख रुपये तक है.

Maruti Suzuki Baleno CNG के डेल्टा वैरिएंट को 8.28 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं, इसके Zeta वैरिएंट की कीमत 9.21 लाख रुपये तक है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Maruti Suzuki launches Baleno and XL6 CNG

Maruti Suzuki India ने Baleno और XL6 प्रीमियम MPV का CNG वैरिएंट लॉन्च किया है.

Maruti Suzuki launches Baleno and XL6 CNG models: देश की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने बलेनो प्रीमियम हैचबैक (Baleno) और XL6 प्रीमियम MPV का CNG वैरिएंट लॉन्च किया है. ये दोनों नेक्सा की रेंज से पहली ऐसी कारें हैं जिनमें सीएनजी टेक्नोलॉजी है. मारुति सुजुकी Baleno CNG के डेल्टा वैरिएंट को 8.28 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं, इसके Zeta वैरिएंट की कीमत 9.21 लाख रुपये तक है. इसके अलावा, XL6 को सिंगल जेटा वैरिएंट में पेश किया गया और इसकी कीमत 12.24 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

मारुति सुजुकी के अनुसार, सीएनजी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और नेक्सा खरीदार भी कम उत्सर्जन के साथ कम लागत वाली गाड़ियां पसंद करते हैं. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता ने 2010 में सीएनजी कारों की बिक्री शुरू की थी और अब तक 11.400 लाख से अधिक सीएनजी कारें बेच चुकी हैं. इससे वित्त वर्ष 2022 तक 13.100 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन की बचत हुई है.

Advertisment

Bonus Issue VS Stock Split: स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर क्या है? कंपनियां क्यों करती हैं ऐसा? आम निवेशकों पर क्या होता है इसका असर

Baleno, XL6 CNG: किए गए हैं ये बदलाव

मारुति सुजुकी ऑल्टो, WagonR, Ertiga, Dzire जैसी सीएनजी गाड़ियां बेचती है. बलेनो और XL6 को शामिल करने के साथ, ब्रांड के पास अब अपने पोर्टफोलियो में सीएनजी के कुल 12 मॉडल हो गए हैं. बलेनो और XL6 दोनों में कुछ बदलाव किए गए हैं जिनमें केबिन में नए फीचर्स जैसे 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, एक अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नया 9-इंच डिजिटल टचस्क्रीन शामिल है. Baleno CNG और XL6 CNG कंपनी के सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम - मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन पर भी सभी इनक्लुसिव मंथली सब्सक्रिप्शन फीस पर भी उपलब्ध हैं. यह प्रीमियम हैचबैक के लिए 18,403 रुपये और प्रीमियम एमपीवी के लिए 30,821 रुपये से शुरू होता है. मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब का मंथली सब्सक्रिप्शन फीस कंप्लीट रजिस्ट्रेशन, सर्विस और मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोडसाइड असिस्टेंस की लागत को कवर करता है.

Rupee Vs Dollar in October: अक्टूबर में 1.8% लुढ़का रुपया, 1985 के बाद किसी भी एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट, 10 प्वाइंट में समझें पूरा मसला

Baleno, XL6 CNG: इंजन और माइलेज

Maruti Baleno CNG 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आता है और इसके सीएनजी सेटअप में 30.61 किमी / किग्रा की माइलेज का दावा किया गया है. पावरट्रेन सीएनजी मोड में 75.9bhp की पावर और पेट्रोल मोड में 88.5bhp की पावर जनरेट करता है. इसी तरह, सीएनजी मोड में टॉर्क 98.5Nm और पेट्रोल मोड में 113Nm है. मारुति XL6 सीएनजी 1.5-लीटर के सीरीज पेट्रोल मोटर के साथ आता है, जिसमें 26.32 किमी/किलोग्राम की माइलेज का दावा किया गया है. MPV सीएनजी मोड में 86.6बीएचपी और पेट्रोल मोड में 99.23बीएचपी पावर जनरेट करती है.

Baleno Maruti Suzuki Baleno Cng Maruti Suzuki Xl6