scorecardresearch

Maruti Suzuki: सितंबर में मारुति सुजुकी ने की डिस्काउंट की बारिश, S Presso, WagonR समेत इन गाड़ियों पर मिल रहा ₹65000 तक छूट

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी एरेना के डीलर ब्रेजा और अर्टिगा को छोड़कर पूरी रेंज पर कई तरह की छूट दे रहे हैं.

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी एरेना के डीलर ब्रेजा और अर्टिगा को छोड़कर पूरी रेंज पर कई तरह की छूट दे रहे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti-Suzuki-car-discounts

Maruti Suzuki: ये डिस्काउंट पेट्रोल और सीएनजी दोनों वाहनों पर मिल रहा है.

Maruti Suzuki:l vehicles on Discount: मारुति सुजुकी एरेना के डीलर ब्रेजा और अर्टिगा को छोड़कर पूरी रेंज पर कई तरह की छूट दे रहे हैं. ये डिस्काउंट त्योहारी सीजन को देखते हुए मिल रहा है. डिस्काउंट में कई तरह के ऑप्शन शामिल हैं, जैसे- एक्सचेंज ऑफर, कॉर्पोरेट और कैश बेनिफिट. ये डिस्काउंट पेट्रोल और सीएनजी दोनों वाहनों पर मिल रहा है.

Maruti Suzuki S Presso

मारुति सुजुकी ने सितंबर के लिए एस प्रेसो पर डिस्काउंट पिछले महीने 57,000 रुपये से बढ़ाकर 62,000 रुपये कर दिया है. पेट्रोल और सीएनजी दोनों एडिशन 62,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं लेकिन यह केवल मैनुअल ट्रांसमिशन पर मान्य है. वहीं AMT ट्रिम पर 37,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है. एस प्रेसो 1-लीटर द्वारा संचालित है जो 66bhp और 89Nm का टॉर्क देता है. ARAI के मुताबिक, S Presso मैनुअल 24.76 kmpl, AMT 25.3 और CNG वर्जन 32.73 kmpl का माइलेज देता है. एस प्रेसो की एक्स-शोरूम कीमत 4.27 लाख रुपये से शुरू होकर 6.12 लाख रुपये तक है.

Advertisment

Also Read: Petrol and Diesel Price Today: क्रूड 92 डॉलर के पार, आज 14 सितंबर को पेट्रोल और डीजल में कहां हुआ बदलाव

Maruti Suzuki Celerio

सेलेरियो पर 62,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. यह डील पेट्रोल मैनुअल और सीएनजी वर्जन पर मान्य है..5-स्टेप एएमटी ट्रिम पर 47,000 तक की छूट है. पिछले महीने सेलेरियो पर 57,000 रुपये तक की छूट थी. एआरएआई आंकड़ों के आधार पर, सेलेरियो पेट्रोल 25.24 किमी प्रति लीटर, एएमटी 26.68 किमी प्रति लीटर और सीएनजी 34.43 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. सेलेरियो की एक्स-शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होकर 7.15 लाख रुपये तक है.

Also Read: Honda CB300F को क्यों कहा जा रहा ‘इंटरनेशनल बिग बाइक’, क्या है इसकी कीमत और खूबियां?

Maruti Suzuki Alto K10

मारुति सुजुकी की एंट्री-लेवल हैचबैक, ऑल्टो, 58,000 रुपये तक की छूट के साथ आती है. 5-स्पीड मैनुअल ट्रिम पर यह ऑफर मिलता है जबकि एएमटी 33,000 रुपये तक की डील के साथ आता है. किफायती सीएनजी हैचबैक की तलाश करने वालों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि ऑल्टो पर 53,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. ऑल्टो की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये तक है.

Maruti Suzuki Swift

अगस्त में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट, LXI को छोड़कर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन ट्रिम्स पर 57,000 रुपये तक की छूट दे रही है.-यह लगातार दूसरा महीना है जब लोकप्रिय हैचबैक समान डील के साथ उपलब्ध है. एंट्री-लेवल LXI मैनुअल और ऑटोमैटिक वर्जन सभी पर 52,000 रुपये तक की डील मिलती है. सीएनजी पर 22,000 रुपये तक की छूट मिलती है. स्विफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये है.

Maruti Suzuki Maruti Suzuki Alto Celerio