scorecardresearch

सस्ते में मिल रही हैं Maruti Suzuki की कारें, 40000 रु तक कैशबैक समेत एक्सचेंज बेनिफिट भी

लॉकडाउन 4.0 के नियमों में मिली ढील के बाद मारुति सुजुकी ने अपने ऑपरेशंस शुरू कर दिए हैं.

लॉकडाउन 4.0 के नियमों में मिली ढील के बाद मारुति सुजुकी ने अपने ऑपरेशंस शुरू कर दिए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Maruti suzuki may offer: Upto Rs 40,000 cashback on maruti suzuki cars like alto 800, swift, s-presso, wagonR, dzire, celerio, ignis

Maruti suzuki may offer: Upto Rs 40,000 cashback on maruti suzuki cars like alto 800, swift, s-presso, wagonR, dzire, celerio, ignis

लॉकडाउन 4.0 के नियमों में मिली ढील के बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने ऑपरेशंस शुरू कर दिए हैं. हालांकि कंपनी अभी फुल क्षमता के साथ मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री नहीं कर रही है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मारुति सुजुकी डीलरशिप कुछ कारों पर भारी छूट और ऑफर्स की पेशकश कर रही हैं. डिस्काउंट 15000 से लेकर 40000 रुपये तक है. साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. छोटी कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी डीलरशिप पर Alto 800 पर अच्छे फायदे दिए जा रहे हैं. इस कार की खरीद पर 25000 रुपये का कैशबैक है.

Advertisment

वहीं सिलेरियो पर 30000 रुपये की छूट और 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट है. S-Presso मिनीन SUV पर 15000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. WagonR पर 15000 रुपये की छूट है और 20000 रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट हैं. डिजायर पर 20000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. वहीं पुरानी कार के बदले नई स्विफ्ट खरीदने पर कैशबैक और एक्सचेंज बेनिफिट मिलाकर 50000 रुपये तक की बचत की जा सकती है.

Hyundai Verna 2020: हुंडई की नई वेरना लॉन्च, 9.3 लाख शुरुआती कीमत; मिलेंगे कई एडवांस सेफ्टी फीचर

बड़ी और प्रीमियम कारों पर कितना फायदा

मारुति की बड़ी और प्रीमियम कारों की बात करें तो Ertiga MPV पर कैशबैक और एक्सचेंज बेनिफिट मिलाकर 25000 रुपये तक के फायदे हैं. बलेनो की खरीद पर 45000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. सियाज सेडान पर मारुति डीलरशिप 35000 रुपये तक के कैश बेनिफिट दे रही हैं और एक्सचेंज बेनिफिट 10000 रुपये तक के हैं. मारुति सुजुकी इग्निस पर 40000 रुपये की छूट और 30000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.

इन पेशकशों के मई आखिर तक रहने की संभावना है. कंपनी की अलग-अलग कारों पर फायदों की डिटेल की लिस्ट इस तरह है.

publive-image

Maruti Suzuki