scorecardresearch

2022 Alto K10 की प्राइस रेंज में और क्या हैं विकल्प? Maruti से लेकर Tata और Hyundai में भी मिल सकती है कार

Options in 2022 Alto K10 Price Range: अल्टो की प्राइस रेंज में और भी कई विकल्प मौजूद हैं जिनके बारे में यहां डिटेल्स दी जा रही है.

Options in 2022 Alto K10 Price Range: अल्टो की प्राइस रेंज में और भी कई विकल्प मौजूद हैं जिनके बारे में यहां डिटेल्स दी जा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
maruti suzuki new alto k10 2022 version launches check here more options in same price range

2022 Alto K10 की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 4.43 लाख से 6.47 लाख रुपये है.

Options in 2022 Alto K10 Price Range: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने करीब दो साल पहले वर्ष 2020 में Alto का प्रोडक्शन बंद कर दिया था. कंपनी की यह एंट्री-लेवल हैचबैक सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कारों में शुमार है. अब दो साल बाद वर्ष 2022 में इस हैचबैक के नए वर्जन 2022 Alto K10 को लॉन्च किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 4.43 लाख से 6.47 लाख रुपये है. अब इसी प्राइस रेंज में बात करें तो मारुति (Maruti) की और भी कारें हैं. इसके अलावा हुंडई (Hyundai), टाटा (Tata), रेनॉल्ट (Renault) में आपको विकल्प मिल सकता है.

2022 Maruti Suzuki Alto K10 भारत में लॉन्च, 24.9 kmpl माइलेज का दावा, क्या है अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत

Maruti Suzuki Alto K10: प्राइस- 4.43 लाख से 6.47 लाख रुपये (6 वैरिएंट)

Advertisment
  • माइलेज- 24.39-24.9 किमी प्रति लीटर
  • इंजन- 998 सीसी
  • फ्यूल टाइप- पेट्रोल
  • ट्रांसमिशन- मैनुअल और ऑटोमैटिक
  • सीटिंग कैपेसिटी- 5 सीटर
  • कलर ऑप्शन- 6

Maruti Suzuki S-Presso: प्राइस- 4.75 लाख से 6.64 लाख रुपये (6 वैरिएंट)

  • माइलेज- 24.44-25.3 किमी प्रति लीटर
  • इंजन- 998 सीसी
  • फ्यूल टाइप- पेट्रोल
  • ट्रांसमिशन- मैनुअल और ऑटोमैटिक
  • सीटिंग कैपेसिटी- 5 सीटर
  • कलर ऑप्शन- 6

Alto K10 में 6 एयरबैग? नए सेफ्टी नॉर्म्स पर Maruti Suzuki की क्या है योजना, लॉन्च के मौके पर अहम खुलासा

Datsun GO: प्राइस- 4.63 लाख से 7.44 लाख रुपये (7 वैरिएंट)

  • माइलेज- 19-19.5 किमी प्रति लीटर
  • इंजन- 1198 सीसी
  • फ्यूल टाइप- पेट्रोल
  • ट्रांसमिशन- मैनुअल और ऑटोमैटिक
  • सीटिंग कैपेसिटी- 5 सीटर
  • कलर ऑप्शन- 6

Renault Kwid: 5.18 लाख-6.93 लाख रुपये (10 वैरिएंट)

  • माइलेज- 20.7-22 किमी प्रति लीटर
  • इंजन- 799-999 सीसी
  • फ्यूल टाइप- पेट्रोल
  • ट्रांसमिशन- मैनुअल और ऑटोमैटिक
  • सीटिंग कैपेसिटी- 5 सीटर
  • कलर ऑप्शन- 7
  • सेफ्टी रेटिंग- 1 स्टार (ग्लोबल एनकैप)

Hyundai Santro: 5.55 लाख-7.36 लाख रुपये (7 वैरिएंट)

  • माइलेज- 20-30 किमी प्रति लीटर
  • इंजन- 1086 सीसी
  • फ्यूल टाइप- पेट्रोल और सीएनजी
  • ट्रांसमिशन- मैनुअल और ऑटोमैटिक
  • सीटिंग कैपेसिटी- 5 सीटर
  • कलर ऑप्शन- 5
  • सेफ्टी रेटिंग- 2 स्टार (ग्लोबल एनकैप)

Maruti Suzuki Wagon R: 4.80 लाख-7.39 लाख रुपये (22 वैरिएंट)

  • माइलेज- 20.52-30.03 किमी प्रति लीटर
  • इंजन- 998-1197 सीसी
  • फ्यूल टाइप- पेट्रोल और सीएनजी
  • ट्रांसमिशन- मैनुअल और ऑटोमैटिक
  • सीटिंग कैपेसिटी- 5 सीटर
  • कलर ऑप्शन- 6
  • सेफ्टी रेटिंग- 2 स्टार (ग्लोबल एनकैप)

Maruti Suzuki Ignis: 5.96 लाख-8.77 लाख रुपये (11 वैरिएंट)

  • माइलेज- 20.8 किमी प्रति लीटर
  • इंजन- 1197 सीसी
  • फ्यूल टाइप- पेट्रोल
  • ट्रांसमिशन- मैनुअल और ऑटोमैटिक
  • सीटिंग कैपेसिटी- 5 सीटर
  • कलर ऑप्शन- 9

iPhone, iPad या Mac का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, Apple ने जारी की ये चेतावनी

Maruti Suzuki Celerio: 5.82 लाख-7.81 लाख रुपये (8 वैरिएंट)

  • माइलेज- 25.12-35.6 किमी प्रति लीटर
  • इंजन- 998 सीसी
  • फ्यूल टाइप- पेट्रोल और सीएनजी
  • ट्रांसमिशन- मैनुअल और ऑटोमैटिक
  • सीटिंग कैपेसिटी- 5 सीटर
  • कलर ऑप्शन- 5

Fixed Deposit Rates: Repo Rate में उछाल के बाद इन बैंकों में बढ़ी FD की दरें, तो यहां शुरू हुई नई योजनाएं

Tata Tiago: 6.03 लाख-8.84 लाख रुपये (14 वैरिएंट)

  • माइलेज- 20-26.4 किमी प्रति लीटर
  • इंजन- 998 सीसी
  • फ्यूल टाइप- पेट्रोल और सीएनजी
  • ट्रांसमिशन- मैनुअल और ऑटोमैटिक
  • सीटिंग कैपेसिटी- 5 सीटर
  • कलर ऑप्शन- 6
  • सेफ्टी रेटिंग- 4 स्टार (ग्लोबल एनकैप)

Citroen C3: 6.35 लाख-9.13 लाख रुपये (6 वैरिएंट)

  • माइलेज- 19.4-19.8 किमी प्रति लीटर
  • इंजन- 1198-1199 सीसी
  • फ्यूल टाइप- पेट्रोल
  • ट्रांसमिशन- मैनुअल
  • सीटिंग कैपेसिटी- 5 सीटर
  • कलर ऑप्शन- 10

Pre-Owned Car Loan: पुरानी कार खरीदने के लिए चाहिए लोन? तो इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

Hyundai Grand i10 Nios: 6.09 लाख-9.82 लाख रुपये (15 वैरिएंट)

  • माइलेज- 25 किमी प्रति लीटर
  • इंजन- 1186-1197 सीसी
  • फ्यूल टाइप- पेट्रोल, डीजल और सीएनजी
  • ट्रांसमिशन- मैनुअल और ऑटोमैटिक
  • सीटिंग कैपेसिटी- 5 सीटर
  • कलर ऑप्शन- 7
  • सेफ्टी रेटिंग- 2 स्टार (ग्लोबल एनकैप)

(प्राइस दिल्ली में ऑन रोड है.)

Maruti Suzuki Maruti Suzuki Alto Hyundai Renault Kwid Tata Tiago