/financial-express-hindi/media/post_banners/d0Tu5IYFJ31WDvdLcSmr.webp)
Maruti Suzuki India expects sales of its vehicles with auto gear shift to pick up further next year, according to company Senior Executive Officer, Marketing & Sales Shashank Srivastava.
Maruti Suzuki November Sales: नवंबर का महीना वाहन कंपनियों के लिए अच्छा साबित हुआ है. अलग-अलग कंपनियों की बिक्री में इस महीने में उछाल आया है. देश की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने आज गुरुवार को नवंबर में कुल थोक बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं. नवंबर महीने में कंपनी के ऑटो सेल्स में 14 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. कंपनी ने पिछले महीने 1,59,044 गाड़ियां बेचीं हैं. जबकि पिछले साल की इसी अवधि यानी नवंबर 2021 में यह आंकड़ा 1,39,184 था. पिछले महीने, कंपनी की घरेलू बिक्री नवंबर 2021 में 1,17,791 गाड़ियों की बिक्री की तुलना में 18 प्रतिशत बढ़कर 1,39,306 यूनिट हो गई.
अलग-अलग कारों की बिक्री में कितना हुआ इजाफा?
- ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी कारों की बिक्री पिछले साल इसी महीने में 17,473 की तुलना में बढ़कर 18,251 यूनिट हो गई.
- इसी तरह, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल सहित कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री नवंबर 2021 में 57,019 कारों की तुलना में बढ़कर 72,844 यूनिट हो गई.
- पिछले साल नवंबर में कंपनी ने मिड-साइज सेडान Ciaz की 1,089 गाड़ियां बेचीं थीं, जो कि पिछले महीने बढ़कर 1,554 यूनिट हो गई.
- MSI ने कहा कि विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और Ertiga सहित यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री एक साल पहले नवंबर में 24,574 थी, जो कि बढ़कर 32,563 यूनिट हो गई.
- कंपनी ने कहा कि पिछले साल इसी महीने में 21,393 गाड़ियों के मुकाबले निर्यात घटकर 19,738 यूनिट रह गई.
(इनपुट-पीटीआई)