scorecardresearch

Maruti Suzuki पौने दो लाख से अधिक कारें करेंगी रीकॉल, जानिए आपकी गाड़ी तो इसमें नहीं

कंपनी Ciaz, Ertiga, Vitara Brezza, S-cross और XL6 वैरिएंट की 1,81,754 को वापस लेगी. कंपनी का कहना है कि 4 मई, 2018 से लेकर 27 अक्टूबर 2020 के बीच बनी गाड़ियों में कुछ खराबी हो सकती है

कंपनी Ciaz, Ertiga, Vitara Brezza, S-cross और XL6 वैरिएंट की 1,81,754 को वापस लेगी. कंपनी का कहना है कि 4 मई, 2018 से लेकर 27 अक्टूबर 2020 के बीच बनी गाड़ियों में कुछ खराबी हो सकती है

author-image
FE Online
New Update
Maruti Suzuki पौने दो लाख से अधिक कारें करेंगी रीकॉल, जानिए आपकी गाड़ी तो इसमें नहीं

मारुति अपनी पांच पेट्रोल वैरिएंट कारों की 1,81,000 से ज्यादा यूनिट्स रीकॉल करेगी

देश की सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) अपनी 1,81,754 कारों को री-कॉल करने का ऐलान किया है. कंपनी Ciaz, Ertiga, Vitara Brezza, S-cross और XL6 वैरिएंट की 1,81,754 को वापस लेगी. कंपनी का कहना है कि 4 मई, 2018 से लेकर 27 अक्टूबर 2020 के बीच बनी गाड़ियों में कुछ खराबी हो सकती है. इन्हें ठीक कर ग्राहकों को वापस कर दिया जाएगा.

नवंबर 2021 से शुरू होगी कारों की मरम्मत

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि ग्राहकों के हितों को ध्यान रखते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने खुद पहल कर गाड़ियों को रीकॉल करने का फैसला किया है. इसके तहत गाड़ियों की मोटर जेनरेटर यूनिट की जांच की जाएगी और कोई खराबी मिलने पर इसे बदला जाएगा. मारुति के अधिकृत वर्कशॉप से गाड़ियों के मालिकों को इसकी सूचना दे दी जाएगी. अगर गाड़ी के इस हिस्से में कोई खराबी पाई गई तो नवंबर 2021 के पहले सप्ताह से इन्हें ठीक करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisment

Auto Sales: ऑटो कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा की सेल में इजाफा

अब तक 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स रीकॉल कर चुकी है कंपनी

इससे पहले मारुति सुजुकी ने नवंबर 2020 में अपनी Eeco गाड़ियों 40,453 यूनिटें रीकॉल की थीं. इनकी हेडलाइट्स में खराबी थी. कंपनी ने जुलाई 2020 में वैगन आर ( Wagon R ) और बलेनो (Baleno ) की भी 1,34,885 यूनिट्स वापस ली थी. इनमें फ्यूल पंप की दिक्कतें थीं. पहले कारों को रीकॉल करना कंपनी की साख के लिए अच्छा नहीं माना जाता था. लेकिन अब कंपनियां खुद पहल कर कारों को वापस लेती हैं और अपने खर्चे पर खराब पार्ट्स को ठीक कर दे देती हैं. इससे कंपनी की साख मजबूत होती है. मार्केट में ब्रांड को मजबूती मिलती है. 2020 में मारुति सुजुकी 3,80,615 कारें रीकॉल कर चुकी हैं. अब तक कंपनी अपनी कारों की 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स री-कॉल कर चुकी है.

Maruti Suzuki