/financial-express-hindi/media/post_banners/b9tdmZ3Y2aXWsyyDQPwV.webp)
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India) ने अपनी 9,925 गाड़ियों को वापस मंगाने का फैसला किया है.
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India) ने अपनी 9,925 गाड़ियों को वापस मंगाने का फैसला किया है. जिन कारों को वापस मंगाने का निर्णय लिया गया है, उनमें तीन मॉडल Wagon R, Celerio और Ignis शामिल हैं. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि रियर ब्रेक असेंबली पिन में संभावित डिफेक्ट को ठीक करने के लिए कंपनी ने यह निर्णय लिया है. प्रभावित कारों की मैन्युफैक्चरिंग 3 अगस्त से 1 सितंबर 2022 के बीच हुई है.
Hero Lectro H3, H5 ई-साइकिल में क्या है खास? कीमत और फीचर्स समेत तमाम खूबियां
कंपनी का बयान
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने BSE को भेजी सूचना में कहा, ‘‘ऐसी आशंका है कि रियर ब्रेक अमेंबली पिन में कुछ खराबी है. कुछ स्थितियों में यह टूट सकता है और इससे आवाज आ सकती है. इससे लंबे समय में ब्रेक के प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है.’’
गड़बड़ी को मुफ्त में किया जाएगा ठीक
कंपनी ने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा के मद्देनजर हमने प्रभावित वाहनों को बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. कंपनी की अधिकृत वर्कशॉप इस बारे में ग्राहकों से संपर्क करेंगी. जांच के बाद प्रभावित वाहनों में गड़बड़ी को मुफ्त में ठीक किया जाएगा. रिप्लेसमेंट के लिए पार्ट्स की व्यवस्था की जा रही है. कंपनी ने कहा, "जरूरी मरम्मत, यदि आवश्यक हो, तो निरीक्षण के बाद की जाएगी."
(इनपुट-पीटीआई)