/financial-express-hindi/media/post_banners/lSoim3xWeiPxv3QaVK1t.jpg)
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पेट्रोल एसक्रॉस BS-VI मॉडल का टीजर जारी कर दिया है. यह कंपनी की प्रीमियम रेंज कारों की बिक्री करने वाले प्लेटफॉर्म नेक्सा की वेबसाइट पर अपडेट किया गया है. कंपनी जल्द ही एसक्रॉस पेट्रोल BS-VI को लॉन्च करेगी. अभी यह कार डीजल इंजन में उपलब्ध है. इसमें 1.3 लीटर, फिएट सोर्स्ड मल्टीजेट मोटर है. साथ में सुजुकी का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है.
बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया अपनी कारों के डीजल मॉडल बंद कर चुकी है. पेट्रोल एसक्रॉस में BS-VI, 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह 103hp पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. यह इंजन मारुति की की सभी लार्जर रेंज कारों जेसे Ciaz, Ertiga, XL6 और Vitara Brezza में मौजूद है.
इस इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम रहने की भी संभावना है. ट्रांसमिशन 5 स्पीड मैनुअल होगा. हालांकि कंपनी नई एसक्रॉस में 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प भी उपलब्ध करा सकती है.
संभावित नए फीचर्स
एसक्रॉस के BS-VI वर्जन में कंपनी कुछ नए फीचर्स एड कर सकती है. इसमें 7 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इनफोटेनमेंट सिस्टम, नया स्मार्टफोन ऐप इंटीग्रेशन आदि शामिल हैं. स्टाइल के मामले में कोई बदलाव होने का अनुमान नहीं है.
कोरोना लॉक डाउन में ऐसे रखें अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का ख्याल, ये टिप्स आएंगे काम
इनसे होगा मुकाबला
पेट्रोल एसक्रॉस BS-VI की कीमत डीजल वर्जन के मुकाबले कम रहने की उम्मीद है. इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 8.8-11.4 लाख रुपये के बीच थी. S-Cross की टक्कर Nissan Kicks, Renault Captur और नई Hyundai Creta व Kia Seltos से होगी.