/financial-express-hindi/media/post_banners/ZafHAdk50duWfSZIFCDc.jpg)
मारुति सुजुकी का दावा है कि इस साल की लॉन्च की गई सीएनजी वर्जन कार की माइलेज 32.73 किलो मीटर प्रति किलो ग्राम है.
Maruti Suzuki S-Presso CNG Launched in India: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी छोटी कार एस-प्रेसो (S-Presso) का सीएनजी वर्जन (CNG Version) लॉन्च किया है. कंपनी के इस नए एस-प्रेसो सीएनजी मॉडल (Maruti Suzuki S-Presso S-CNG) की एक्स-शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है. कंपनी का दावा है कि उसकी ये सीएनजी कार एक किलो सीएनजी में 32.73 किलोमीटर का माइलेज देती है.
कितनी है कीमत और
मारुति सुजुकी के एस प्रेसो का S-CNG वर्जन दौ वैरिएंट में उपलब्ध हैं. इसके बेस वैरिएंट LXi S-CNG की एक्स-शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है, जबकि VXi S-CNG वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये है. नई एस-प्रेसो S-CNG कार में के-सीरीज का 1.0-लीटर डुअल-जेट, डुअल वीवीटी इंजन लगा है. ये इंजन 5,300 RPM पर 56 bhp तक का पावर और सीएनजी मोड में 3,400 RPM पर 82 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस मॉडल का पेट्रोल वर्जन 66 bhp पॉवर और 89 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. एस प्रेसो की S-CNG वर्जन कार 5-स्पीड मैनुअल गियर-बॉक्स के साथ लॉन्च की गई है.
एस-प्रेसो के S-CNG वर्जन को लॉन्च करते समय मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव (मार्केटिंग एंड सेल्स) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है, अपनी शानदार डिजाइन के कारण यह नई कार ग्राहकों को काफी पसंद आएगी. उन्होंने ये भी बताया कि S-Presso मॉडल की सफलता के बाद S-CNG वर्जन को तैयार किया गया है. कंपनी अब तक देश में 2.26 लाख से अधिक S-Presso कारें बेच चुकी है.
पर्यावरण के लिहाज से है बेहतर
उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि एस-प्रेसो का एस-सीएनजी वर्जन अपनी बेमिसाल फ्यूल एफिशिएंसी और बेहतरीन परफार्मेंस के कारण ग्राहकों को काफी पसंद आएगा. फिलहाल कंपनी के पोर्टफोलियो में 10 एस-सीएनजी मॉडल हैं. कंपनी का दावा है कि उनकी नई कार के डिजाइन में लागत और पर्यावरण दोनों का ख्याल रखा गया है.
(Article : Shakti Nath Jha)