/financial-express-hindi/media/post_banners/Qrjz7km20sgIcm7ywvsv.jpg)
मारुति सुजुकी इंडिया ने S-Presso का S-CNG वेरिएंट मार्केट में पेश कर दिया है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.84 लाख रुपये रखी गई है. फैक्ट्री फिटेड CNG किट S-Presso के चार वेरिएंट LXI, LXI (O), VXI और VXI (O) में उपलब्ध होगा. नई Maruti S-Presso CNG का मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai Santro CNG से है. आइए जानते हैं पावर, माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले इन दोनों कारों में से कौन किसे मात दे रहा है...
कीमतें
अलग-अलग वेरिएंट के लिए CNG S-Presso की एक्स शोरूम दिल्ली कीमतें इस तरह हैं...
हुंंडई सैंट्रो सीएनजी की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत Magna वेरिएंट के लिए 584,790 रुपये और Sportz वेरिएंट के लिए 620,290 रुपये है.
इंजन, पावर व माइलेज
S-CNG BS6 S-Presso में 1.0-L इंजन है. इसके 31.2 km/kg का माइलेज देने का दावा है. CNG S-Presso की टैंक कैपेसिटी 55 लीटर है. इंजन 58bhp पावर और 70Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.
हुंडई सैंट्रो CNG में 1.1 लीटर BS6 इंजन है. यह 59 bhp पावर और 85 Nm का टॉर्क पैदा करता है. कार का माइलेज 30.48 km/kg है और टैंक कैपेसिटी 60 लीटर है. साथ में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.
डायमेंशंस
Hyundai, Kia और LG Chem लगाएंगी EV व बैटरी स्टार्टअप्स में पैसा, प्रतियोगिता से होगा चयन
सेफ्टी फीचर्स
एस्प्रेसो में ड्युअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ड्राइवर व कोड्राइवर के लिए बजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, पेडस्ट्रेन प्रोटेक्शन, इमोबिलाइजर, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक, फोर्स लिमिटर के साथ सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं.
Hyundai Santro में ड्युअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फोर्स लिमिटर के साथ सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स आदि सेफ्टी फीचर्स हैं.