scorecardresearch

Maruti Suzuki sales in February 2025: मारुति सुजुकी की बिक्री में मामूली उछाल, फरवरी में देश के भीतर बिके 160,791 यात्री वाहन

Maruti Suzuki sales in February 2025: फरवरी 2025 में देश के भीतर मारुति सुजुकी ने कुल 160,791 यात्री वाहन बेचे. जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी की 160,271 गाड़ियां बिकी थी.

Maruti Suzuki sales in February 2025: फरवरी 2025 में देश के भीतर मारुति सुजुकी ने कुल 160,791 यात्री वाहन बेचे. जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी की 160,271 गाड़ियां बिकी थी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Maruti Suzuki March Discount 2024

Maruti Suzuki sales in February 2025: मारुति सुजुकी की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी हुई है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने फरवरी 2025 में कुल 1,99,400 गाड़ियां बेची हैं. जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी की गाड़ियों की बिक्री का ये आंकड़ा 1,97,471 यूनिट था. इस दौरान देश के भीतर मारुति सुजुकी ने कुल 160,791 यात्री वाहन बेचे. जबकि फरवरी 2024 में कंपनी की 160,271 गाड़ियां बिकी थी. सालाना आधार पर घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की गाड़ियों की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी हुई है. पिछले महीने कंपनी की कौन सी गाड़ी कितनी बिकी यहां सेगमेंट के हिसाब से सेल डेटा चेक कर सकते हैं. 

किस सेगमेंट की कितनी बिकी गाड़ियां

मिनी कारों की डिमांड घटी

फरवरी 2025 में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी सेगमेंट वाली कारों की मांग में गिरावट आई है. पिछले महीने मारुति की 10,226 मिनी बिकी जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 14,782 गाड़ियां बेची थी.

कॉम्पैक्ट कारों की डिमांड बढ़ी

Advertisment

बात करें कॉम्पैक्ट कारों की तो इस साल फरवरी के महीने में मारुति ने 72,942 कॉम्पैक्ट कारें बेची. जबकि पिछले साल इसी महीने में इन कारों की बिक्री का आंकड़ा 71627 यूनिट था. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में इजाफा हुआ है. बता दें कि मारुति सुजुकी के कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसे मॉडल शामिल हैं. इसके अलावा मिड-साइड सियाज की बिक्री इस साल भारी इजाफा देखने को मिल रहा है.

Maruti Sales in Feb 2025
Photograph: (NSE Web)

यूटिलिटी वाहनों की भी खूब रही डिमांड

ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6, जिम्नी, फ्रॉ़न्क्स जैसी यूटिलिटी गाड़ियों की बिक्री भी बढ़ी है. इस साल फरवरी में मारुति की 65,033 यूटिलिटी कारें बिकीं. जबकि एक साल पहले बिक्री का ये आंकड़ा 61,234 यूनिट पर था. वहीं वैन ईको की बिक्री में गिरावट आई है. फरवरी 2025 में कंपनी की 11,493 ईको वैन बिकी. जबिक एक साल पहले इसी महीने में मारुति ने 12,147 वैन बेचे थे. लाइट कॉमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री घटकर 2,710 यूनिट रह गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 3,126 यूनिट थी. मारुति सुजुकी ने एक्सचेंज को बताया कि पिछले महीने उसका विदेशी बाजारो के लिए एक्सपोर्ट 25,021 यूनिट रहा, जो एक साल इसी महीने में 28,927 यूनिट पर था.

Maruti Suzuki Auto Sales