/financial-express-hindi/media/post_banners/YmKzGxRE2YTQoggStlp7.jpg)
Maruti Suzuki Sales increased: SUVs की बिक्री में भी 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है.
Maruti Suzuki Sales increased: देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने फरवरी 2023 के लिए अपने कारों की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. फरवरी 2023 में मारुति सुजुकी इंडिया ने कुल 172,321 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की है, जो उसके टोटल होलसेल में 5 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है. वहीं, कंपनी का कुल एक्सपोर्ट (Total Export) फरवरी 2022 में 24,021 इकाइयों से 28 प्रतिशत घटकर 17,207 इकाई रह गया.
डोमेस्टिक होलसेल बिक्री भी बढ़ी
मारुति सुजुकी इंडिया की कुल एक्सपोर्ट में गिरावट आई है लेकिन डोमेस्टिक होलसेल बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है. डोमेस्टिक होलसेल आंकड़े फरवरी 2021 में 1,40,035 इकाइयों की तुलना में 11 फीसदी बढ़कर 1,55,114 इकाई हो गए. मारुति सुजुकी के अनुसार, कंपनी ने फरवरी 2022 में अपने डीलरों को 1,64,056 इकाइयां भेजीं.
SUVs की बिक्री भी 10 फीसदी बढ़ी
मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने फरवरी 2022 में 97,486 यूनिट्स से फरवरी 2023 में 101,773 यूनिट्स के साथ बिक्री में मामूली वृद्धि दर्ज की है. इसके अलावा मारुति सुजुकी ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में घरेलू बाजार में वाहनों के प्रोडक्शन को प्रभावित करने वाले इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की कमी को संबोधित किया और प्रभाव को कम करने के लिए उपाय किए जाने का दावा किया. जैसा कि एक्सप्रेस ड्राइव्स ने बताया है कि मारुति की नवीनतम ग्रैंड विटारा एसयूवी (Grand Vitara SUV)को अब तक 1.20 लाख से अधिक बुकिंग मिल चुकी है.