scorecardresearch

मारुति सुजुकी की बिक्री 7% बढ़ी, छोटी करों की घटी डिमांड, टाटा माटर्स सहित दूसरी कंपनियों की कैसी रही सेल्स

Maruti Suzuki Sales : मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल महीने में सात फीसदी बढ़कर 1,79,791 यूनिट हो गई. मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,68,089 वाहन बेचे थे.

Maruti Suzuki Sales : मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल महीने में सात फीसदी बढ़कर 1,79,791 यूनिट हो गई. मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,68,089 वाहन बेचे थे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Auto Retail Sales Data, Maruti Sales Date, Auto Sales April 2025 Data

Maruti Sales Date : ब्रेजा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 जैसे उपयोगी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 59,022 यूनिट रही. (Reuters)

Auto Sales Data April 2025 : लीडिंग व्हीक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) की कुल बिक्री अप्रैल महीने में सात फीसदी बढ़कर 1,79,791 यूनिट हो गई. मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,68,089 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा कि घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री अप्रैल में मामूली रूप से बढ़कर 1,38,704 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,37,952 यूनिट थी.

ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत छोटी कारों की बिक्री अप्रैल में घटकर 6,332 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 11,519 यूनिट थी. हालांकि बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री अप्रैन महीने में बढ़कर 61,591 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 56,953 यूनिट थी.

Advertisment

ब्रेजा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 जैसे उपयोगी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 59,022 यूनिट रही, जो एक साल पहले अप्रैल में 56,553 यूनिट थी. कंपनी ने पिछले महीने 11,438 ईको वैन की भी बिक्री की जबकि पिछले साल अप्रैल में यह 12,060 यूनिट थी.

हल्के कमर्शियल वाहन सुपर कैरी की बिक्री 3,349 यूनिट रही, जबकि पिछले साल अप्रैल में यह 2,496 यूनिट थी. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 27,911 यूनिट रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 22,160 यूनिट था.

टाटा मोटर्स की बिक्री 6 फीसदी घटी

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अप्रैल में 6 फीसदी घटकर 72,753 यूनिट रही है. कंपनी ने अप्रैल 2024 के दौरान कुल 77,521 वाहन बेचे थे. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अप्रैल 2024 में 76,399 यूनिट की तुलना में पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 7 फीसदी घटकर 70,963 यूनिट रह गई. ईवी सहित कुल यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री सालाना आधार पर 47,983 यूनिट से 5 फीसदी घटकर 45,532 यूनिट रह गई.

घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री 6 फीसदी घटकर 45,199 यूनिट रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 47,883 यूनिट थी. कंपनी के अनुसार, पिछले महीने उसकी कुल कमर्शियल व्‍हीकल (सीवी) बिक्री सालाना आधार पर 29,538 यूनिट से 8 फीसदी कम होकर 27,221 यूनिट रह गई. 

टीवीएस मोटर की ब्रिकी 16 फीसदी बढ़ी 

टीवीएस मोटर कंपनी की अप्रैल में कुल बिक्री सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 4,43,896 यूनिट रही. कंपनी की अप्रैल 2024 में बिक्री 3,83,615 यूनिट थी. टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई, जो अप्रैल 2024 की 3,74,592 यूनिट से बढ़कर अप्रैल 2025 में 4,30,330 यूनिट हो गई. घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 3,23,647 इकाई हो गई. कुल निर्यात अप्रैल में 45 फीसदी बढ़कर 1,16,880 यूनिट रहा.

Maruti Suzuki Auto Sales