scorecardresearch

Maruti Sales in September 2023: मारुति की ब्रेजा, जिम्नी, इनविक्टो समेत UV सेगमेंट की इन गाड़ियों का दबदबा, सितंबर में 82% बढ़ी बिक्री

Maruti Suzuki Car Sales in September: सितंबर में मारुति की 22,511 गाड़ियों का विदेशी बाजार में निर्यात यानी एक्सपोर्ट किया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में निर्यात का यह आंकड़ा 21,403 था.

Maruti Suzuki Car Sales in September: सितंबर में मारुति की 22,511 गाड़ियों का विदेशी बाजार में निर्यात यानी एक्सपोर्ट किया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में निर्यात का यह आंकड़ा 21,403 था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Maruti Suzuki Sales | Maruti Suzuki Car Sales | Maruti Suzuki September Sale up

Maruti Suzuki Car Sales: सितंबर में मारुति की बलेनो, सेलरियो, डिजायर, स्विफ्ट, वैगनऑर जैसी कॉम्पेक्ट कारों की बिक्री घटी.

Maruti Suzuki Sales in September 2023: सितंबर में मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़ी. सेगमेंट के लिहाज से बात करें तो इस दौरान UV सेगमेंट के कारों की बिक्री में 82 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. पिछले महीने सालाना आधार पर मारुति सुजुकी के मिनी और कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में गिरावट आई. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ने सितंबर 2023 में 1,81,343 गाड़ियां बेची. बिक्री का यह आंकड़ा एक महीने में अबतक का सबसे अधिक है. कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी. पिछले साल इसी महीने यानी सितंबर 2022 में कंपनी की 1,76,306 गाड़ियां बिकीं (रिटेल) थी.

UV सेगमेंट के वाहनों की बिक्री 82% बढ़ी

Maruti Suzuki | Auto Sales in September | Maruti Suzuki Sales
सितंबर में मारुति सुजुकी की बिक्री का आंकड़ा.

यूटिलिटी व्हीकल सब-सेगमेंट के कारों (UV) की बिक्री सालाना आधार पर 82 फीसदी बढ़कर 59,271 हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 32,574 थी. मारुति के यूटिलिटी व्हीकल सब-सेगमेंट में ब्रेजा (Brezza), अर्टिगा (Ertiga), फ्रॉन्क्स (Fronx), ग्रैंड विटारा (Grand Vitara), इनविक्टो (Invicto), जिम्नी (Jimny), एस-क्रॉस (S-cross) और XL6 मॉडल शामिल है.

Advertisment

Also Read: Auto Sales in September 2023: टोयोटा के गाड़ियों की बिक्री 53% बढ़ी, एमजी मोटर और महिंद्रा का कैसा रहा प्रदर्शन?

सालाना आधार पर मिनी और कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री घटी

मारुति सुजुकी ने सितंबर 2023 में 10,351 मिनी कारें बेची. बिक्री का यह आंकड़ा सितंबर 2022 के मुकाबले 65 फीसदी कम है. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की 29,574 मिनी कारें बिकीं थी. मिनी सब-सेगमेंट में ऑल्टो (Alto) और एस-प्रेसो (S-Presso) मॉडल शामिल है. मारुति की बलेनो, सेलरियो, डिजायर, स्विफ्ट, वैगनऑर जैसी कॉम्पेक्ट कारों की बिक्री भी सितंबर में घटकर 68,542 रह गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 72,176 थी.

एमएसआई ने बयान में कहा, “घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री सितंबर 2023 में 2 फीसदी बढ़कर 1,50,812 हो गई, जो सितंबर 2022 में 1,48,380 थी.” अप्रैल-सितंबर के दौरान पहली बार कंपनी के गाड़ियों की कुल बिक्री का आंकड़ा 10 लाख पार हो गई. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी ने वाहन डीलरों को 10,50,085 गाड़ियां बेची, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बिक्री का यह आंकड़ा 9,85,326 था. कंपनी ने बताया कि सितंबर में मारुति की 22,511 गाड़ियों का विदेशी बाजार में निर्यात यानी एक्सपोर्ट किया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में निर्यात का यह आंकड़ा 21,403 था.

Maruti Suzuki