/financial-express-hindi/media/post_banners/CQI6xzRnAS6mEv8upUVj.webp)
भारत की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki) ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है.
Maruti Suzuki Price hike: भारत की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki) ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है. कंपनी ने एक बयान कहा कि जनवरी 2023 से मारुति सुजुकी की सभी गाड़ियों के दाम बढ़ जाएंगे. हालांकि, कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी, यह मॉडल पर निर्भर करेगी. एक रेगुलेटरी फाइलिंग में मारुति सुजुकी ने कहा कि कंपनी इन्फ्लेशन और हाल के रेगुलेटरी आवश्यकताओं को पूरा करने के दबाव में है. ऐसे में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करना जरूरी हो गया है. कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी.
LIC Whatsapp Service : पॉलिसीहोल्डर व्हाट्सऐप पर देख सकेंगे तमाम डिटेल, LIC ने शुरू की नई सेवा
क्यों हो रही है कीमतों में बढ़ोतरी?
कंपनी की फाइलिंग के अनुसार “मारुति सुजुकी ओवरऑल इन्फ्लेशन और हाल के रेगुलेटरी आवश्यकताओं को पूरा करने के दबाव में है. कंपनी लागत कम करने और आंशिक रूप से वृद्धि को ऑफसेट करने की पूरी कोशिश कर रही है, जिसके चलते कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गया है. कंपनी अलगे साल यानी जनवरी 2023 में कीमतों में बढ़ोतरी की योजना बना रही है, जो सभी मॉडलों में अलग-अलग होगी."
अप्रैल 2022 में बढ़े थे दाम
अप्रैल 2022 में, मारुति सुजुकी इंडिया ने स्विफ्ट और सभी सीएनजी वेरिएंट के लिए एक नई प्राइस लिस्ट की घोषणा की थी. तब इसके सभी मॉडलों (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमतों में 1.3% की बढ़ोतरी हुई थी. कंपनी के अनुसार, यह बढ़ोतरी अलग-अलग इनपुट कॉस्ट में वृद्धि के कारण हुई है. इससे पहले और जनवरी 2021 और मार्च 2022 के बीच, मारुति सुजुकी ने इनपुट लागत के चलते वाहन की कीमतों में लगभग 8.8% की बढ़ोतरी की है.
Govt Scheme: इस स्कीम में SIP की तरह करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 41 लाख
नवंबर में 14 फीसदी बढ़ी सेल
नवंबर महीने में देश की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के ऑटो सेल्स में 14 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. कंपनी ने पिछले महीने 1,59,044 गाड़ियां बेचीं हैं. जबकि पिछले साल की इसी अवधि यानी नवंबर 2021 में यह आंकड़ा 1,39,184 था. पिछले महीने, कंपनी की घरेलू बिक्री नवंबर 2021 में 1,17,791 गाड़ियों की बिक्री की तुलना में 18 प्रतिशत बढ़कर 1,39,306 यूनिट हो गई.