scorecardresearch

Maruti ने वापस मंगाईं Dzire Tour S कारें, एयरबैग बदले बिना ड्राइव न करने की सलाह

Maruti Suzuki Dzire Tour S Recall: मारुति सुजुकी ने आज डिजायर टूर एस की कुछ कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है.

Maruti Suzuki Dzire Tour S Recall: मारुति सुजुकी ने आज डिजायर टूर एस की कुछ कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
maruti suzuki tour s

The passenger vehicle market leader has advised the customers of suspected vehicles not to drive/use the vehicle till the Airbag Control Unit is replaced.

Maruti Suzuki Dzire Tour S Recall: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki ने आज बुधवार को डिजायर टूर एस (Dzire Tour S) की 166 कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है. कार कंपनी के मुताबिक इन 166 कारों में एयरबैग कंट्रोल यूनिट में दिक्कत के चलते रिकॉल का फैसला किया गया है. बिना किसी खर्च के कंपनी इसकी मरम्मत करेगी. जिन कारों को वापस बुलाने का फैसला किया गया है, वे 6 अगस्त 2022 से 16 अगस्त 2022 के बीच बनी हैं. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस फैसले के बारे में जानकारी दी है. मारुति की स्विफ्ट डिजायर टूर एस 1197 सीसी की 5 सीटर कार है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 6.05 लाख रुपये है. यह कार एक लीटर पेट्रोल में 19.95 किमी तक जा सकती है.

2022 Maruti Alto K10 Vs S-Presso: किस कार को खरीदना है फायदे का सौदा? कीमत से फीचर्स तक की तुलना

ग्राहकों को रिप्लेसमेंट से पहले ड्राइव नहीं करने की सलाह

Advertisment

मारुति सुजुकी ने द्वारा शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक इन कारों में बिना किसी शुल्क के एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदला जाएगा. कंपनी के मुताबिक एयरबैग कंट्रोल यूनिट में डिफेक्ट के चलते यह जरूरत के समय काम नहीं करेगा, इसलिए ग्राहकों को इसके रिप्लेसमेंट होने तक कार नहीं ड्राइव करने की सलाह दी गई है.

2022 Alto K10 की प्राइस रेंज में और क्या हैं विकल्प? Maruti से लेकर Tata और Hyundai में भी मिल सकती है कार

कंपनी कर रही संपर्क, गाड़ी मालिक भी चेक कर सकते हैं स्थिति

जिन लोगों के पास डिजायर टूर एस का डिफेक्टिव मॉडल है, कंपनी के अधिकृत वर्कशॉप उनसे संपर्क करेंगे ताकि डिफेक्टिव एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदला जा सके. इसके अलावा ग्राहक भी कंपनी की वेबसाइट पर 'Imp Customer Info' सेक्शन में जाकर अपनी कार के चेसिस नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं कि उन्हें भी इसे बदलवाने की जरूरत है या नहीं. चेसिस नंबर एमए3 के बाद 14 अंकों का होता है और यह गाड़ी के आईडी प्लेट पर होता है और यह कार के इनवॉयस/रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स पर भी होता है.

Maruti Suzuki Maruti Suzuki Dzire