scorecardresearch

मारुति सुजुकी ने लांच किया WagonR BS-6 CNG, कीमत 5.25 लाख रु से शुरू

इसकी शोरूम कीमतें 5.25 लाख रुपये से शुरू हैं.

इसकी शोरूम कीमतें 5.25 लाख रुपये से शुरू हैं.

author-image
PTI
एडिट
New Update
मारुति सुजुकी ने लांच किया WagonR BS-6 CNG, कीमत 5.25 लाख रु से शुरू

इसकी शोरूम कीमतें 5.25 लाख रुपये से शुरू हैं.

maruti suzuki unveil BS 6 edition of wagon r price starts from 5.25 lakh इसकी शोरूम कीमतें 5.25 लाख रुपये से शुरू हैं.

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने वैगनआर (WagonR) का बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुकूल सीएनजी संस्करण शुक्रवार को पेश किया. इसकी शोरूम कीमतें 5.25 लाख रुपये से शुरू हैं. कंपनी ने कहा कि वैगनआर एस-सीएनजी नये उत्सर्जन मानक के अनुकूल उसकी तीसरी पेशकश है. इसमें 60 लीटर की ईंधन टंकी लगी है तथा यह 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.

कंपनी ने वैगनआर एस-सीएनजी के दो संस्करण Lxi और Lxi (O) उतारे हैं, जिनकी शोरूम कीमतें क्रमश: 5.25 लाख रुपये और 5.32 लाख रुपये हैं.

Advertisment

मिशन ग्रीन मिलियन के तहत 10 लाख वाहन बेचने का लक्ष्य

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मिशन ग्रीन मिलियन की घोषणा के साथ उन्होंने देश में पर्यावरण के अनुकूल आवागमन को बढ़ावा देने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. कंपनी ने हाल ही में संपन्न ऑटो एक्सपो में कहा था कि उसकी योजना मिशन ग्रीन मिलियन के तहत अगले कुछ साल में सीएनजी, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों की 10 लाख इकाइयां बेचने की है.

आ रही है नेक्स्ट जनरेशन Honda City, अप्रैल 2020 में हो सकती है लॉन्च

Maruti Suzuki Wagon R