/financial-express-hindi/media/post_banners/V9ZcCIZb7jUfvFlv71c3.jpg)
Maruti Suzuki Petrol Vitara Brezza: मारुति सुजुकी ने अपनी विटारा ब्रेजा का पेट्रोल वेरिएंट अनवील कर दिया है. कंपनी ने Auto Expo 2020 के दौरान इसे पेश किया. पेट्रोल विटारा ब्रेजा में न्यू कैरेक्टर ग्रिल, फ्रेश लुक वाली हैडलाइट्स मिलेंगी. गाड़ी का इंजन BS-VI कंप्लायंट 1.5 लीटर K Series होगा. पेट्रोल विटारा ब्रेजा का इंजन 6000 rpm पर 77kw पावर और 4400 rpm पर 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा.
कंपनी ने पेट्रोल विटारा ब्रेजा में 5 स्पीड मैनुअल और प्रोग्रेसिव हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया है. पेट्रोल विटारा ब्रेजा का माइलेज मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 17.03 kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 18.76 kmpl रहने का दावा है. कार का व्हीलबेस 2500 mm है. ड्युअल बैटरी स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम बेहतर फ्यूल इफीशिएंसी, आइडल स्टार्ट-स्टॉप, टॉर्क असिस्ट फंक्शंस और ब्रेक एनर्जी रिजनरेशन उपलब्ध कराएगा.
पेट्रोल विटारा ब्रेजा में तीन नए ड्युअल टोन कलर विकल्प दिए गए हैं. ये इस तरह हैं-
- सिजलिंग रेड विद मिडनाइट ब्लैक रूफ
- टॉर्क ब्लूु विद मिडनाइट ब्लैक रूफ
- ग्रेनाइट ग्रे विद ऑटम ऑरेंज रूफ
विटारा ब्रेजा के नए फीचर्स
— बोल्ड फ्रंट व रियर फेसिया
— इंटीग्रेटेड ग्रिल व डीआरएल्स
— एलईडी प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स
— ड्युअल टोन डायमंड कट 16 इंच अलॉय व्हील्स
— टेक्नो इफेक्ट इंटीरियर एक्सेंट्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
— ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम
— 17.78 सेमी स्क्रीन के साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो, व्हीकल अलर्ट्स, लाइव ट्रैफिक नेविगेशन
सेफ्टी फीचर्स
- गाड़ी का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वर्जन हिल होल्ड असिस्ट फीचर के साथ आएगा.
- ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स
- ईबीडी के साथ एबीएस
- ड्राइव व को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर
- रियर पार्किंग असिस्ट
- हाई स्पीड वॉर्निंग अलर्ट
- रिवर्स पार्किंग सेंसर्स
मौजूदा विटारा ब्रेजा डीजल वेरिएंट में आती है. देश में 1 अप्रैल से लागू होने जा रहे BS-VI एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए मारुति सुजुकी एलान कर चुकी है कि अप्रैल 2020 से उसके पोर्टफोलियो में कोई भी डीजल व्हीकल नहीं होगा. लिहाजा कंपनी ने अपने इस पॉपुलर व्हीकल का पेट्रोल वेरिएंट पेश किया है.
प्रीबुकिंग शुरू
इस अनवीलिंग के साथ ही पेट्रोल विटारा ब्रेजा की पूरे देश में प्रीबुकिंग शुरू हो गई हैं. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को ज्यादा बोल्ड लुक, बेहतर स्पोर्टीनेस, प्रीमियम इंटीरियर्स और कई नए फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने विटारा ब्रेजा को भारत में पहली बार 2016 में लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद से ही इसे काफी लोकप्रियता मिली और यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई. लॉन्चिंग के 4 सालों के अंदर ही विटारा ब्रेजा की 5 लाख यूनिट बिक गईं.