/financial-express-hindi/media/post_banners/nz1nRomAjoi8U4SpLUnL.jpg)
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) ने लॉन्च होने के 4 सालों के अंदर 5 लाख सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने इस मॉडल को पहली बार 2016 Auto Expo में शोकेस किया था. इस वक्त विटारा ब्रेजा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है. MSI के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग व सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने बयान में कहा कि केवल 47 महीनों की अवधि में 5 लाख बिक्री का आंकड़ा कॉम्पैक्ट SUV की ओर ग्राहकों के बढ़ते झुकाव को दर्शाता है. MSI का दावा है कि विटारा ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस बिक्री आंकड़े पर सबसे तेजी से पहुंचने वाली गाड़ी है.
साल भर के अंदर बिक गई थीं 1 लाख यूनिट
विटारा ब्रेजा ने लॉन्च होने के 12 माह के अंदर ही 1 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा छू लिया था. वहीं केवल 17 माह के अंदर इसकी बिक्री 1.5 लाख यूनिट पर जा पहुंची. 28 माह के अंदर इस कार ने 3 लाख और 41 माह के अंदर 4.5 लाख सेल्स का मार्क क्रॉस किया. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में ऑटो गियर शिफ्ट, क्रूज कंट्रोल, पुश स्टार्ट बटन, स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑडियो विद सीडी प्लेयर, USB, Aux-in व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4 साइड डोर स्पीकर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, टिल्ट स्टीयरिंग, फ्लिप फोल्डेड रियर सीट जैसे फीचर्स हैं.
आ रही है पेट्रोल विटारा ब्रेजा
विटारा ब्रेजा का अभी केवल डीजल वेरिएंट मौजूद है. Maruti Suzuki द्वारा इसका BS VI कंप्लायंट पेट्रोल वेरिएंट 2020 Auto Expo में पेश किए जाने की संभावना है. यह ईवेंट फरवरी में हो रहा है. विटारा ब्रेजा में 4 सिलिंडर 1248 cc DDIS 200 डीजल इंजन है. 5 MT ट्रांसमिशन वाला यह इंजन यह 66 kW @ 4000 rpm की पावर और 200 Nm @ 1750 rpm टॉर्क जनरेट करता है. इसकी माइलेज 24.3 km/l है. मारुति सुजुकी Vitara Brezza की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 7.62 लाख से 10.37 लाख रुपये के बीच है.
Input: PTI