/financial-express-hindi/media/post_banners/Jy5kubEg6EF5qt2WxZFM.jpg)
इससे पहले टोयोटा-मारुति सुजुकी पार्टनरशिप के तहत बलेनो-ग्लैंजा और ब्रेजा-अर्बन क्रूजर को पेश कीजा चुकी है.
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी एक प्रीमियम MPV पेश करने वाली है. मारुति ने इसकी पुष्टि की है. कंपनी की नई MPV टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के प्लेटफॉर्म पर आधारित है. देश में दोनों कंपनियां आपसी सहयोग से कई गाड़ियां लॉन्च कर चुकी हैं. मारुति सुजुकी-टोयोटा पार्टनरशिप के तहत नई MPV कर्नाटक के रामनगर स्थित टोयोटा बिदादी प्लांट (Bidadi Plant) में तैयार की जाएगी, दोनों कंपनियों के पार्टनरशिप से तैयार MPV की बाजार में सप्लाई मारुति सुजुकी करेगी. जुलाई 2023 तक देश में नई मारुति सुजुकी MPV की बिक्री शुरू होगी. ग्राहकों के लिए कंपनी अपनी नई MPV को दो इंजन विकल्प के साथ बाजार में पेश करेगी.
Google Play Store: गूगल ने 2022 में प्लेस्टोर से हटाए 3500 पर्सनल लोन ऐप, क्या है वजह
New Maruti Suzuki MPV: कंपनी के लिए खास है नई मॉडल
यह अपकमिंग मारुति सुजुकी MPV पहली टोयोटा प्रोडक्ट होगी जिसे देश में मारुति सुजुकी के लिए रीबैज किया जाएगा. रीबैज मतलब MPV तैयार करने वाली कंपनी किसी दूसरे ब्रांड के मॉडल के प्लेटफार्म को इस्तेमाल करती है और फिर उस नए प्रोडक्ट को अपने तरीके से बेचती है. इससे पहले टोयोटा-मारुति सुजुकी पार्टनरशिप के तहत बलेनो-ग्लैंजा और ब्रेजा-अर्बन क्रूजर को पेश की जा चुकी है. नई मारुति सुजुकी MPV कंपनी की प्रीमियम व्हीकल होगी और इसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से देश में होगी.
New Maruti Suzuki MPV: डिजाइन
मारुति-टोयोटा पार्टनरशिप के तहत आई पिछली क्रॉस-बैज कारों के समान उम्मीद है कि अपकमिंग मारुति सुजुकी MPV में एक यूनिक ग्रिल, अलग तरह का हेडलैम्प और बम्पर डिज़ाइन देखने को मिलेगा. इसके अलावा स्टाइलिश होने के साथ यूनिक टेल-लैंप डिज़ाइन भी हो सकता है. बात करें कार के केबिन की तो, लेटेस्ट मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर के जैसा कुछ नया इंटीरियर शेड MPV में देखने को मिल सकता है.
New Maruti Suzuki MPV: इंजन
नई मारुति सुजुकी MPV टोयोटा TNGA-C आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और इसमें स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया होगा. फिलहाल इनोवा हाइक्रॉस में दिया गया नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकती है. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के लिए वेटिंग पीरिएड 2 साल है. ऐसे में नई MPV खरीदारों के लिए विकल्प साबित हो सकती है.
(Article : Arushi Rawat)