/financial-express-hindi/media/post_banners/QfO0b0SF6IhZI3tk0WgB.jpg)
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki India) अगले महीने से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाएगी. कंपनी ने कहा है कि वह जुलाई महीने से अपनी कारों के दाम बढ़ाएगी. स्टॉक एक्सचेंज की रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि कार मैन्यूफैक्चरिंग की लागतें बढ़ रही हैं, लिहाजा ग्राहकों पर इसका बोझ डालने के अलावा अब कोई चारा नहीं है.
मारुति ने कहा, इनपुट लागतों का बोझ ग्राहकों को उठाना पड़ेगा
सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल की गई सूचना में मारुति सुजुकी ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों से अलग-अलग इनपुट लागतों में इजाफे की वजह से कंपनी की ओर से कार मैन्यूफैक्चरिंग की लागत भी बढ़ गई है. इसलिए ग्राहकों को इस लागत का कुछ बोझ उठाना पड़ सकता है. कंपनी के मुताबिक अलग-अलग वैरिएंट की कीमतों में परिवर्तन में अलग-अलग होगा. हालांकि कंपनी की ओर से यह नहीं बताया गया है कि कीमतें कितनी बढ़ाई जाएगी. दूसरी तिमाही में कीमतों में बढ़ोतरी की शुरुआत हो सकती है.
कैंसिल ट्रेन टिकट का रिफंड अब तुरंत, IRCTC ने पैसेंजरों के लिए लॉन्च की ये सुविधा
जनवरी और अप्रैल,2021 में भी बढ़ चुकी हैं मारुति की कारों की कीमत
इससे पहले मारुति इनपुट लागतों बढ़ोतरी का हवाला देकर अप्रैल, 2021 में अपने अलग-अलग मॉडलों की गाड़ियों के दाम बढ़ा चुकी है. जनवरी में भी कारों की कीमतें बढ़ाई गई थीं. अलग-अलग मॉडलों और रेंज के हिसाब से कीमतें 34 हजार रुपये तक बढ़ाई गई थीं. इस बीच, देश के अलग-अलग शहरों में लॉकडाउन में छूट के साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपना प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. बैकलॉग खत्म करने के लिए कंपनियां अपने प्रोडक्शन को नॉर्मल लेवल पर लाना चाहती है. कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाउन और कर्फ्यू की वजह से कई कंपनियों को अपना प्रोडक्शन रोकना पड़ा था. मारुति ने हाल में कहा था कि उसके संयंत्रों में कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल के साथ काम शुरू हो चुका है. कंपनी ने कहा कि उसने कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया है. अब सिर्फ 36 हजार कर्मचारियों को टीका लगाना है.