scorecardresearch

क्रैश टेस्ट में खरी नहीं उतर पाईं भारतीय कारें; WagonR, Santro को 2 स्टार, Redigo ने किया सबसे ज्यादा निराश

हालांकि मारुति सुजुकी की अर्टिगा को परीक्षण में 3 स्टार रेटिंग मिली.

हालांकि मारुति सुजुकी की अर्टिगा को परीक्षण में 3 स्टार रेटिंग मिली.

author-image
PTI
New Update
Maruti WagonR, Hyundai Santro score only 2-star in crash test, datsun redigo achieves only 1, maruti ertiga gets 3 star rating, Global NCAP

Maruti WagonR, Hyundai Santro score only 2-star in crash test, datsun redigo achieves only 1, maruti ertiga gets 3 star rating, Global NCAP

देश में सुरक्षित वाहनों को बढ़ावा देने की मुहिम के तहत किए गए सुरक्षा परीक्षण में मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक वैगनआर और हुंडई की सैंट्रो को केवल दो स्टार मिले. वहीं डैटसन की रेडीगो को महज एक स्टार की रेटिंग मिली. वाहन सुरक्षा समूह ग्लोबल NCAP ने इसकी जानकारी दी. इस जांच में किसी भी मॉडल को 5 स्टार रेटिंग नहीं मिल सकी. हालांकि मारुति सुजुकी की अर्टिगा को परीक्षण में 3 स्टार रेटिंग मिली.

Advertisment

ग्लोबल NCAP ने कहा कि ‘भारत के लिए सुरक्षित वाहन’ (#SaferCarsForIndia क्रैश टेस्ट) मुहिम के छठे दौर के लिए अर्टिगा, वैगनआर, सैंट्रो और रेडीगो के एंट्री लेवल वेरिएंट को चुना गया. परीक्षण से पता चला कि सिर्फ अर्टिगा में ही दो एयरबैग दिए गए हैं, जबकि अन्य वाहनों में सिर्फ चालक के लिए एक एयरबैग है.

Ertiga को मिले 3 स्टार

ग्लोबल एनसीएपी के सीईओ एवं अध्यक्ष डेविड वार्ड ने कहा कि वाहनों के हालिया सुरक्षा परीक्षण में मिश्रित प्रदर्शन देखने को मिला. निराशाजनक तौर पर किसी भी वाहन ने पांच सितारा प्रदर्शन नहीं किया. अर्टिगा ने वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए 3-3 स्टार प्राप्त किए. अर्टिगा के स्ट्रक्चर को 'बॉर्डरलाइन अनस्टेबल' रेट किया गया, जिसमें सुधार किया जा सकता है. वैगनआर और सैंट्रो को बच्चों व वयस्कों के लिए 2-2 स्टार मिले. इनके स्ट्रक्चर को 'अनस्टेबल' रेट किया गया. रेडीगो को वयस्कों के लिए एक और बच्चों के लिए दो स्टार मिले. रेडीगो के स्ट्रक्चर को भी 'अनस्टेबल' रेट किया गया.

Toyota Vellfire नवंबर में हो सकती है लॉन्च, Mercedes-Benz V-Class से होगी टक्कर