/financial-express-hindi/media/post_banners/PTp2e6Ik0ZZd9CrJemJY.webp)
Mercedes-Benz EQS 580 bookings open: लक्ज़री कार बनाने वाली कंपनी Mercedes-Benz India 30 सितंबर, 2022 को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EQS 580 को लॉन्च करने जा रही है. यह भारत में कंपनी की पहली स्थानीय रूप से असेंबल की गई इलेक्ट्रिक कार होगी. इसके लिए प्री-बुकिंग अब शुरू हो गई है. कोई भी 25 लाख रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके EQS 580 को बुक कर सकता है. इसके अलावा, कंपनी का कहना है कि मौजूदा मर्सिडीज-बेंज कस्टमर्स को प्राथमिकता के साथ कार की डिलीवरी की जाएगी.
SEBI सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर बढ़ाएगा निगरानी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होगा इस्तेमाल
नितिन गडकरी करेंगे रोल आउट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/iY0eur3fc7wMp37TqQS4.webp)
नई EQS 580 4Matic लक्ज़री कार को महाराष्ट्र में पुणे के पास चाकन में स्थित मर्सिडीज-बेंज इंडिया की वर्ल्ड क्लास प्रोडक्शन फैसिलिटी में स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा. इसे भारत सरकार के रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी 30 सितंबर को असेंबली लाइन से रोल आउट करेंगे. लॉन्च होने के बाद नई मर्सिडीज-बेंज EQS 580 भारत की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी.
770 किमी तक रेंज का दावा
/financial-express-hindi/media/post_attachments/VLvFrqWLf3i3f3zodZmL.webp)
Mercedes-Benz EQS 580 को डुअल-मोटर सेट-अप के साथ पेश किया जाएगा, प्रत्येक एक्सल पर एक. यह पावरट्रेन 516 bhp और 856 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे 4Matic ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा, यह इलेक्ट्रिक कार 107.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आएगा. कंपनी का दावा है कि यह WLTP टेस्ट सायकल पर प्रति चार्ज 770 किमी तक की रेंज प्रदान करता है.
कंपनी का बयान
/financial-express-hindi/media/post_attachments/6reBZBcqnxQrLjhBN83W.webp)
घोषणा पर टिप्पणी करते हुए मर्सिडीज-बेंज इंडिया के MD और CEO Martin Schwenk ने कहा, "हम सौभाग्यशाली हैं कि मर्सिडीज-बेंज का पहला 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक व्हीकल श्री नितिन गडकरी जी, माननीय मंत्री द्वारा शुरू किया जाएगा. यह हमारी 'मेक इन इंडिया' जर्नी में एक मील का पत्थर है. आज हम इस फ्लैगशिप EV की बुकिंग भी शुरू कर रहे हैं. हमारे मौजूदा ग्राहकों को वाहन की प्राथमिकता से डिलीवरी होगी.”
(Article: Shakti Nath Jha)